अनिल वर्मा महाऊ दुर्ग के नए प्रधान बने
Shahjahnpur News - ग्राम पंचायत महाऊ दुर्ग में प्रधान पद के उपचुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण रही। अनिल वर्मा ने 23 वोटों से अपने प्रतिद्वंदी सन्नी देवल को हराकर जीत हासिल की। यह चुनाव पूर्व प्रधान राजाराम वर्मा के निधन के...

ग्राम पंचायत महाऊ दुर्ग में प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना शुक्रवार को ब्लॉक परिसर में शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी। अनिल वर्मा अपने प्रतिद्वंदी सन्नी देवल को 23 वोटों से हराकर प्रधान बन गए। सितम्बर में महाऊ दुर्ग के प्रधान राजाराम वर्मा का बीमारी के चलते निधन हो गया था। रिक्त हुए पद के लिए 19 फ़रवरी को मतदान हुआ। पूर्व प्रधान के पुत्र अनिल वर्मा तथा सन्नी देवल के बीच चुनाव हुआ। कुल पड़े 1083 मतों में अनिल वर्मा को 538 तथा सन्नी देवल को 515 वोट मिले, जबकि 30 वोट निरस्त किये गए। 23 मतों से अनिल वर्मा विजयी हुए। रिटर्निंग अधिकारी बीईओ कृष्ण देव यादव ने अनिल वर्मा को प्रमाणपत्र दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।