Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरAnil Raj in Banda too earns a hefty commission from medicine

बंडा में भी एक अनिल राज, दवा के कमीशन से मोटी कमाई

बंडा में भी एक और डा. अनिल जैसी हरकत सरकारी डाक्टर द्वारा करने का वीडियो वायरल हुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 23 May 2021 11:32 PM
share Share

शाहजहांपुर में अभी दवा पर कमीशनखोरी का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ है। बंडा में भी एक और डा. अनिल जैसी हरकत सरकारी डाक्टर द्वारा करने का वीडियो वायरल हुआ है।

बंडा में एक सरकारी डाक्टर अपने आवास पर धडा़धड़ प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहा है। प्रति मरीज सौ रुपये फीस लेकर दवाइयों पर भी मोटा कमीशन लिया जा रहा है।सरकारी डाक्टर द्वारा दो कर्मचारी भी रखे गए हैं। इनकी तनख्वाह डाक्टर देता है। यह प्राइवेट कर्मी डाक्टर के सरकारी आवास पर रहते हैं। 100 से 200 रुपये की फीस लेकर डाक्टर से दवा लिखाते हैं। फीस आदि की वसूली करते का रविवार को वीडियो वायरल हो गया। वहीं, डाक्टर द्वारा जो दवा लिखी जाती है, वह एक तय मेडिकल स्टोर पर ही मिलती है। उस पर डाक्टर का मोटा कमीशन होता है। सीएससी प्रभारी डा. मनोज मिश्रा ने बताया कि सरकारी परिसर में अपने आवास पर अगर मरीजों को देखकर 100 रुपये ले रहा है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सरकारी परिसर में अपने आवास पर किसी को दवाई नहीं दे सकते हैं, अगर कोई शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें