Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsAmbedkar General Knowledge Competition Awards Ceremony Held in Pitarmau Road

अम्बेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता बच्चे किए सम्मानित

Shahjahnpur News - पिछले वर्ष हुई अंबेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन रविवार को पीटारमऊ रोड स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर में हुआ। मुख्य अतिथि डॉ़ अरविंद कुमार गौतम और विशिष्ट अतिथि महेंद्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 28 April 2025 03:08 AM
share Share
Follow Us on
अम्बेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता बच्चे किए सम्मानित

गत वर्ष हुई अंबेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्रतिभागियों का पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को पीटारमऊ रोड स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय बौद्ध महासभा के प्रांतीय महामंत्री डॉ़ अरविंद कुमार गौतम व विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय बौद्ध महासभा के प्रांतीय संयुक्त मंत्री महेंद्र सिंह दिनकर ने सभी विजयी प्रतिभागियों को शील्ड व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सहयोग करने वाले कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक भारतीय बौद्ध महासभा के मंडलीय कोषाध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह व प्रांतीय प्रचार मंत्री सरोज रही। बौद्ध महासभा के मण्डलीय कोषाध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि, संगठन इस तरह के कार्यक्रम लगातार आयोजित करता रहता है। यह प्रोग्राम भारतीय बौद्ध महासभा के अंतर्गत कार्य करने वाली युवा एवं बाल विकास समिति के अंतर्गत कराया गया। जिसके माध्यम से युवाओं के अंदर सामान्य ज्ञान की योग्यता का विकास हो और वह अपने जीवन में आगे बढ़े। इस दौरान अनिल कुमार, पवन सागर, सीमा सागर, शशि सागर, उमेश चंद्र, त्रिलोक चंद्र, शबबन, अनिल भारती, राधेश्याम, डॉ़ गंगाधर आर्य आदि का सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें