Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsAll the members who won were not able to save their bail

जीतने वाले वाले भी तमाम सदस्य अपनी जमानत नहीं बचा पाए

Shahjahnpur News - यह बात तो खुद चुनाव लड़ने वाले लोगों को भी पता नहीं होगी कि हारने वाले की जमानत तो जब्त हुई ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 5 May 2021 11:41 PM
share Share
Follow Us on

यह बात तो खुद चुनाव लड़ने वाले लोगों को भी पता नहीं होगी कि हारने वाले की जमानत तो जब्त हुई ही है, साथ ही जीतने वाले भी अपनी जमानत नहीं बचा सके हैं। जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में एक तय प्रतिशत तक वोट न पाने पर 4 हजार रुपये जमानत राशि जब्त कर ली जाती है। इस बार केवल 46 लोग ही ऐसे हैं, जो जीतने और हारने के बाद अपनी जमानत बचा पाए हैं। बाकी के सैकड़ों लोगों की जमानत जब्त कर ली गई है। इस बार जिला पंचायत की 47 सीटों पर 781 लोग चुनाव लड़े थे, जिसमें 46 लोगों की जमानत बची है।

शाहजहांपुर जिले के खुटार प्रथम वार्ड में जीतने और हारने वाले प्रत्याशियों की जमानत बची है। यहां जीतने वाली प्रत्याशी पूजा मिश्रा को कुल हुए मतदान में 47.55 प्रतिशत यानी 13760 वोट मिले। इसी तरह से दूसरे नंबर पर रहीं राधिका प्रसाद को 35.17 प्रतिशत 10177 वोट मिले। यहां पांच प्रत्याशी मैदान में थे, जिसमें से तीन की जमानत जब्त हो गई। इसी तरह से खुटार द्वितीय सीट से जीतने वाले आनंद स्वरूप को कुल हुए मतदान का 18.13 प्रतिशत 5588 वोट मिले, इसके बाद भी वह जमानत नहीं बचा पाए। बंडा प्रथम में चुनाव जीते सदस्य को कुल हुए मतदान में 12.58 प्रतिशत वोट मिले, वह भी अपनी जमानत नहीं बचा सके।

इसी तरह से पुवायां तृतीय में विजयी प्रत्याशी की जमानत बची। सिंधौली द्वितीय सीट पर दो, निगोही प्रथम सीट पर तीन, निगोही द्वितीय 2, निगोही तृतीय पर 1, खुदागंज प्रथम में 2, खुदागंज द्वितीय 1, खुदागंज तृतीय 2 लोग जमानत बचा पाए। तिलहर प्रथम से 2, तिलहर द्वितीय से 2, जैतीपुर प्रथम में 1, जैतीपुर द्वितीय 2, जैतीपुर तृतीय 1, मिर्जापुर प्रथम में 2, मिर्जापुर द्वितीय में 3, मिर्जापुर तृतीय में एक व्यक्ति की जमानत बची। मदनापुर प्रथम में 1, मदनापुर द्वितीय में 2, कांट प्रथम में 3, कांट द्वितीय में 1, कांट तृतीय में 1, ददरौल प्रथम में 1, ददरौल द्वितीय में 1, ददरौल तृतीय में 1, भावलखेड़ा प्रथम में 2, भावलखेड़ा द्वितीय में 1, भावलखेड़ा तृतीय में जीतने वाले प्रत्याशी की जमानत बची है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें