Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsAll Teachers and Employees Welfare Association Holds Anti-Privatization Rally in Shahjahanpur

सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण, देश के भविष्य के लिए घातक: विजय

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में आल टीचर्स एंड एंप्लाई वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले एनपीएस निजीकरण के खिलाफ महासम्मेलन आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि विजय कुमार बंधु ने कहा कि पुरानी पेंशन का विकल्प होना चाहिए। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 2 Dec 2024 12:40 AM
share Share
Follow Us on

शाहजहांपुर। शहर के खिरनीबाग रामलीला मैदान में आल टीचर्स एंड एंप्लाई वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) के बैनर तले एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो महासम्मेलन किया गया। मुख्य अतिथि एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अटेवा प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने पुरानी पेंशन पा रहे रिटायर्ड मठाधीशों के साथ समझौता कर एनपीएस से भी घातक व्यवस्था यूपीएस के रूप में कर दी। अगर विकल्प ही देना चाहती है तो ओपीएस अर्थात पुरानी पेंशन चुनने का भी एक विकल्प देना चाहिए। मुख्य अतिथि ने कहा कि बीस वर्षों से एनपीएस का गुणगान करने वालों ने यूपीएस लाकर यह सिद्ध कर दिया कि एनपीएस निजीकरण देश को घातक है तथा शिक्षक कर्मचारियों का विरोध उचित था, लेकिन अफसोस की बात है कि शिक्षक कर्मचारी अटेवा एनएमओपीएस के बैनर तले विगत 10 वर्षों की लड़ाई लड़ रहा है तथा उसे सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। सरकार सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण कर रही है, जोकि देश के भविष्य को बहुत ही घातक। शिक्षक कर्मचारियों को पुरानी पेंशन के अतिरिक्त और कोई विकल्प स्वीकार नहीं है। इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमल उसरी ने कहा कि सरकार जिस तरह से रेलवे के विभागों का निजीकरण कर रही है, वह देश की जनता के लिए खतरनाक साबित होगा, इसलिए रेलवे कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली तथा निजीकरण को समाप्त करने की लड़ाई लड़ रहा है। एनएमओपीएस के राष्ट्रीय महासचिव व अटेवा प्रदेश महामंत्री डा. नीरज पति त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक कर्मचारियों को पुरानी पेंशन के सिवाय कुछ भी मंजूर नहीं है। प्रदेश कोषाध्यक्ष विक्रमादित्य मौर्य, प्रदेश सलाहकार ओमप्रकाश कनौजिया, बरेली मंडल पर्यवेक्षक संदीप वर्मा, नरमू के केंद्रीय अध्यक्ष नरसिंह, मंडल अध्यक्ष जगदीश गंगवार, मंडल मंत्री भूप सिंह, बरेली जिला संयोजक पुष्पा गंगवार, शाहजहांपुर जिला संयोजक रेनू पांडेय आदि ने सभा को संबोधित किया। जिलाध्यक्ष राकेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुए सम्मेलन का संचालन लखनऊ मंडल अध्यक्ष डा. आशीष वर्मा व राजकुमार द्वारा किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें