Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरAkhand Jyoti Promotion Conference at Gayatri Shakti Peeth Goharpura

गुरु सत्ता की हृदय वाणी घर-घर पहुंचे: पाण्डेय

गायत्री तपोभूमि मथुरा ने गायत्री शक्तिपीठ गौहरपुरा में अखण्ड ज्योति प्रचारक संगोष्ठी का आयोजन किया। प्रतिनिधि अशोक पाण्डेय ने बताया कि अखंड ज्योति ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य की प्राण प्रवाह है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 24 Nov 2024 04:31 PM
share Share

गायत्री तपोभूमि मथुरा द्वारा भगवती हाल गायत्री शक्तिपीठ गौहरपुरा में अखण्ड ज्योति प्रचारक, पाठक संगोष्ठी हुई। गायत्री तपोभूमि मथुरा से प्रतिनिधि अशोक पाण्डेय ने कहा कि अखंड ज्योति ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य की प्राण प्रवाह है, इसे जन जन तक पहुंचाने का संकल्प केवल संकल्प नहीं, बल्कि वह पुण्य कार्य है। जिससे हमारे जन्मों जन्मों के प्रारब्ध कट जाते हैं। उन्होंने कहा कि गायत्री परिवार से जुड़ा प्रत्येक परिजन केबल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि गुरु सत्ता के अंग अवयव है। जो युगों युगों से उनके अंग अवयव बनकर ईश्वर के काम में प्रतिभागी रहे है। जब भगवान राम द्वारा लंका तक सेतु बनाने का कार्य किया गया तो इन्हीं अंग अवयवों द्वारा सेतु बनाने में सहयोग करके ईश्वरीय कार्य में योगदान दिया गया। प्रत्येक गायत्री परिजन को संकल्प लेना चाहिए कि प्रतिदिन 2 घंटे या फिर रविवार के दिन पूरे दिन समय दान देकर गांव-गांव गली-गली जाकर अखंड ज्योति पत्रिका का सदस्य लोगों को बनाया जाए ताकि गुरु सत्ता की हृदय वाणी घर-घर पहुंच सकें। उपजोन समन्वयक अजयवीर सिंह ने कहा कि गायत्री परिजन सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, बल्कि व्यक्तित्व की धारणा लेकर गुरु सत्ता का डाकिया बनकर लोगों तक पहुंचे। घर बैठकर किसी भी कार्य की योजना तो बनाई जा सकती है, लेकिन उसे कार्य रूप देने के लिए हमें क्षेत्र में निकलना होगा। जलालाबाद तहसील प्रभारी सतीश मिश्रा, कौशलेंद्र मिश्र ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन जिला समन्वयक सूरज वर्मा ने किया। कहा कि हम सभी आज इस बात का संकल्प लेते हैं कि हम प्रतिदिन 2 घंटे का समय दान देकर गुरु साहित्य को जन-जन तक को पहुंचाने के लिए कार्य करेंगे ।

कार्यक्रम में मथुरा से महेंद्र श्रीवास्तव ने भी विचार व्यक्त किए। जिला सह समन्वयक सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव सर्वसम्मति से जनपद का युग साहित्य विस्तार प्रभारी के दायित्व पर चयन किया गया। गायत्री शक्तिपीठ मुख्य प्रबंध ट्रस्टी राजाराम मौर्य, जिला समन्वयक सूरज वर्मा ने आभार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें