Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरAgarwal Memorial Festival Celebrated with Fancy Dress Competition in Lead Convent School

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में 15 स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया

जय भारत द्वारा महाराजा अग्रसेन स्मृति महोत्सव का 18वां आयोजन लीड कान्वेंट स्कूल में हुआ। मुख्य अतिथि डा. सुधीर गुप्ता रहे। प्रतियोगिता में 15 स्कूलों के बच्चों ने भारत के क्रांतिकारियों की वेशभूषा में...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 8 Sep 2024 06:09 PM
share Share

जय भारत द्वारा अग्रसेन स्मृति महोत्सव का शुभारंभ सामाजिक सांस्कृतिक एवं शैक्षिक संस्था जय भारत द्वारा महाराजा अग्रसेन स्मृति महोत्सव के 18वें आयोजन लीड कान्वेंट स्कूल में किया गया। मुख्य अतिथि एमएलसी डा. सुधीर गुप्ता, जय भारत के अध्यक्ष राजीव कृष्ण अग्रवाल रहे। तत्पश्चात भारत की क्रांतिकारी विषय पर आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में 15 स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। लक्ष्मीबाई, रामप्रसाद बिस्मिल, जवाहरलाल नेहरू, महात्मा गांधी, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद ,लाला लाजपत राय, अशफ़ाकउल्ला,डा. भीमराव अंबेडकर, लाल बहादुर शास्त्री आदि की वेशभूषा में बच्चों ने अभिनय किया। जिसमें डा. एमलाल मेमोरियल स्कूल के रुद्रांश गुप्ता टॉपर रहे। द्वितीय स्थान पर ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल के अनिक कपूर, गुरु नानक कन्या हाईस्कूल की कनिष्का सिंह रही। तीसरे पायदान पर लीड कान्वेंट स्कूल के अभिराम अग्निहोत्री, ग्रीन वैली कान्वेंट के रुद्रांश कंचन पहुंचे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें