अधिवक्ता दिवस व संविधान दिवस मनाया गया
Shahjahnpur News - अधिवक्ता परिषद बृज प्रान्त की शाहजहांपुर इकाई ने सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय में अधिवक्ता दिवस और संविधान दिवस मनाया। कार्यक्रम का उद्घाटन डा. राजेन्द्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ।...
अधिवक्ता परिषद बृज प्रान्त शाहजहांपुर इकाई की जजी कचहरी परिसर शहजीपुर के तत्वावधान में सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय सिंजई में अधिवक्ता दिवस व संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ डा. राजेन्द्र प्रसाद प्रथम राष्ट्रपति के चित्र पर माल्यार्पण से किया गया। सभा की अध्यक्षता जितेन्द्र गुप्ता एडवोकेट जिलाध्यक्ष शहजीपुर इकाई ने की तथा संचालन जजी परिसर के महामंत्री सुबोध कुमार भारद्वाज द्वारा किया गया। विचार गोष्ठी में जिलाध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता व डीजीसी सिविल रवि मिश्रा को बैच लगाकर सम्मानित किया गया। विचार गोष्ठी में भावशील शुक्ला प्रांतीय सदस्य, सतेन्द्र शुक्ला वरिष्ठ अधिवक्ता, उमेश चन्द्र सिंह, प्रेमपाल सिंह, जितेन्द्र पाल आदि ने अपने-अपने विचार रखे। गोष्ठी में धन्यवाद व आभार जजी परिसर के अध्यक्ष रामनारायण गुप्ता ने व्यक्त किया। गोष्ठी में पंकज गुप्ता, मायाप्रकाश दीक्षित, अखिलेश कुमार वर्मा, संदीप शर्मा, श्यामबाबू पाल, दीप गुप्ता, रीना कश्यप आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।