पचास साल बाद नगर पंचायत की जमीन से हटवाया गया अवैध कब्जा
Shahjahnpur News - प्रशासन ने मीरानपुर कटरा में नगर पंचायत की जमीन से पचास साल पुराने अवैध कब्जे हटाकर उसे खाली करा लिया। एसडीएम और सीओ की उपस्थिति में कबाड़खाने और होटल ध्वस्त किए गए। हाईकोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की...

प्रशासन ने मीरानपुर कटरा मेन चौराहा स्थित नगर पंचायत की जमीन को पचास साल पुराने कब्जे हटाकर खाली करा लिया। एसडीएम और सीओ की मौजूदगी में नगर पंचायत कार्यालय के बराबर जमीन पर चल रहे कबाड़खाने और होटल ध्वस्त कर दिए गए। थाना परिसर में बैठक के बाद दोपहर बाद एसडीएम जीत सिंह राय, सीओ ज्योति यादव, ईओ कल्पना शर्मा नगर पंचायत कर्मियों और जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंचे। नगर पंचायत कार्यालय के बराबर स्थित जमीन पर बांस, टीन और लकड़ी से घेराबंदी कर बने कबाड़खानों, होटलों और खोखेनुमा दुकानों को अधिकारियों के निर्देश पर एक एक कर जेसीबी मशीनों से ध्वस्त कर दिया गया। टीन, लकड़ी और बांस आदि का टूटा मलवा नगर पंचायत कर्मियों ने ट्रालियों में भरकर नगर पंचायत ग्राउंड में ढेर कर दिया, हालांकि कार्रवाई से पहले कब्जेदारों ने खुद को किराएदार बताते हुए न्यायालय में पक्ष रखने के लिए समय मांगा था, लेकिन प्रशासन ने आज कार्रवाई कर जमीन को खाली करा लिया। करीब तीन घंटे चली कार्रवाई के दौरान पुलिस कर्मी तमाशबीनों की भीड़ को तितर-बितर करने में जुटे रहे। प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे। हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका पर प्रशासन को नगर पंचायत की जमीन से अवैध कब्जे हटाने का आदेश दिया था। कब्जेदारों को नोटिस मिलने के बाद हड़कंप मचा। अधिकारियों के मुताबिक सार्वजनिक तालाबों से भी अवैध कब्जे जल्द हटेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।