Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsAccident on Lucknow-Delhi Highway Tourist Bus Collides with Roadways Bus 10 Injured

प्रयागराज जा रही रोडवेज बस टूरिस्ट बस से टकराई, 10 यात्री जख्मी

Shahjahnpur News - लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक हादसे में देहरादून से प्रयागराज जा रही टूरिस्ट बस को रोडवेज बस ने पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में रोडवेज बस के आठ और टूरिस्ट बस के दो यात्री घायल हुए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 22 Feb 2025 05:07 AM
share Share
Follow Us on
प्रयागराज जा रही रोडवेज बस टूरिस्ट बस से टकराई, 10 यात्री जख्मी

लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह करीब पौने पांच बजे हादसा हो गया। देहरादून से प्रयागराज श्रद्धालुओं को लेकर जा रही टूरिस्ट बस एलएल 07 बी 1211में रोडवेज बस यूपी 14 एफटी 8070 ने पीछे से टक्कर मारी दी। हादसे में रोडवेज के आठ और टूरिस्ट बस के दो यात्री जख्मी हो गए। हादसे से बसें क्षतिग्रस्त हो गईं। घायलों को पुलिस ने अस्पताल भेजा, उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने बताया कि हादसा शुक्रवार सुबह 4:55 बजे रेड चिल्ली ढाबे के सामने हुआ। एक टूरिस्ट बस देहरादून से प्रयागराज महाकुम्भ जा रही थी। बस रोड चिल्ली ढाबा के सामने खड़ी थी, तभी दिल्ली से प्रयागराज जा रही रोडवेज बस टूरिस्ट बस में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में रोडवेज बस में बैठे 8 यात्री तथा टूरिस्ट बस में बैठे 2 यात्री मामूली रूप से घायल हो गए, सभी को इलाज को तत्काल मेडिकल कालेज पुलिस द्वारा भिजवाया गया। इलाज के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। बाद में सभी अपने अपने गंतव्यों को रवाना हो गए।

रोडवेज बस के घायल यात्रियों के नाम

1. सुभाष पाल पुत्र पुत्तूलाल निवासी लखीमपुर खीरी

2. छायादेवी पत्नी फतेह बहादुर निवासी अशोक विहार दिल्ली

3. सोनू पुत्र रामसेवक निवासी थाना संडीला हरदोई

4. मोनू पुत्र रामौतार निवासी पटरी थाना बेनीगंज जनपद हरदोई

5. हीरालाल पुत्र चुन्नीलाल निवासी जनपद सिद्दार्थनगर

6. सुमित पाठक पुत्र सत्यप्रकाश निवासी जनपद गाजियाबाद

7. अंकुल पुत्र रामकुमार निवासी दमगढा थाना पिहानी जनपद हरदोई

8. सुरेन्द्र कुमार पुत्र सोहनलाल निवासी बहादुरपुर थाना मछरेहटा जनपद सीतापुर

टूरिस्ट बस के घायल यात्रियों के नाम

1. स्वेता पत्नी राजेन्द्र त्रिपाठी

2. सीमा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें