Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsAccident on Lucknow-Delhi Highway Car Hits Bike Seven Injured

महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार खाई में पलटी, सात घायल

Shahjahnpur News - रविवार को लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाइवे पर बरतारा के पास एक हादसा हुआ, जिसमें महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार ने सड़क किनारे खड़ी बाइक को टक्कर मारी। इसके बाद कार पलट गई, जिससे कुल सात लोग घायल हो गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 24 Feb 2025 04:12 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार खाई में पलटी, सात घायल

रोजा, संवाददाता। लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाइवे पर बरतारा के पास रविवार दोपहर हादसा हो गया। महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार ने सड़क के किनारे खड़ी बाइक में टक्कर मार दी। इसके बाद कार खाई में पलट गई। बाइक के पास खड़े व्यक्ति सहित कार सवार सभी लोग घायल हो गए। लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने कार से सभी निकाला। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच सभी घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया। बता दें कि पिथौरागढ़ निवासी दिनेश चंद्र पाटनी और उत्तराखंड के उद्यम सिंह नगर निवासी मनोज कुमार अपने परिवार के साथ महाकुंभ स्नान करने गए थे। वापस लौटते समय रविवार को रोजा थाना क्षेत्र के बरतारा के पास वृंदावन ढाबे के सामने उनकी कार सड़क के किनारे खड़ी बाइक को टक्कर मारती हुई खाई में पलट गई। आसपास के सभी लोग दौड़ पड़े। लोगों ने बड़ी मुश्किल से कार में सवार सभी लोगों को निकाला गया। सभी के गंभीर चोटें आ गई थी। वहीं बाइक के पास खड़े बिंद्रा भी घायल हो गए। हादसे में कुल सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। जहां पर उनका उपचार चल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें