Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsABVP Celebrates National Youth Day with Environmental Clean-up Initiative in Shahjahanpur

अभाविप ने हनुमत धाम पर चलाया स्वच्छता अभियान

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर हनुमत धाम में प्लास्टिक सफाई और साफ-सफाई का अभियान चलाया। प्रांत प्रमुख मचकेंद्र सिंह ने बताया कि यह अभियान जल, जंगल, जमीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 16 Jan 2025 03:14 PM
share Share
Follow Us on

शाहजहांपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शाहजहांपुर महानगर द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट आयाम द्वारा हनुमत धाम प्रांगण तथा हनुमत धाम पास स्थित नदी के पास फेले प्लास्टिक को उसके उचित स्थान पर पहुंचा तथा प्रांगण की साफ सफाई की गई। आयाम के प्रांत प्रमुख मचकेंद्र सिंह ने बताया कि विकासार्थ स्टूडेंट्स फॉर डेवलपमेंट (एसएफडी) एबीवीपी द्वारा जल, जंगल, जमीन को किस तरीके से हम संजोकर सुरक्षित रख सकते हैं, एसएफडी आयाम के द्वारा यह सब हमकों सीखने को मिलता है? और इसी के साथ विद्यार्थी परिषद लगातार एसएफडी के तहत बड़े-बड़े अभियान जैसे स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण अभियान चलाकर पर्यावरण को सुरक्षित करने का काम करती है। इस दौरान संयोजक वैभव सक्सेन, विस्तारक संदीप सागर, मृदुल शुक्ला, महानगर सह मंत्री आयुष श्रीवास्तव, विमल सिंह, हर्षिल ठाकुर, अवनीश, आशुतोष मिश्रा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें