आठ माह की बच्ची लावरिस अवस्था में रोडवेज बस स्टैंड पर मिली

बीती मंगलवार को एक आठ माह की बच्ची रोडवेज बस स्टैंड के पास लावारिस अवस्था में मिली। पुलिस ने चाइल्डलाइन को सूचित किया, जिसके बाद बच्ची को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 16 Oct 2024 11:01 PM
share Share

बीती मंगलवार की रात रोडवेज बस स्टैंड- पुलिस लाइन तिराहा किनारे एक आठ माह की बच्ची लावरिश अवस्था में पड़ी रो रही थी। पुलिस ने इसकी सूचना चाइल्डलाइन को रात दस बजे दी। जिसके बाद जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा ने संज्ञान लेते हुए चाइल्डलाइन टीम को लगा दिया। बच्ची को प्राथमिक उपचार की जरूरत थी। जिसके बाद रात में ही बच्ची को ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर अस्पताल रिकार्ड से चाइल्डलाइन को पता चला कि उक्त बच्ची बंडा थाना क्षेत्र की है, वह 11 अक्टूबर को एडमिट हुई थी और 12 को छुट्टी थी गयी थी। उसके बाद जब चाइल्डलाइन ने अस्पताल रजिस्टर में दर्ज परिजन के मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की गई तो नंबर बंद जा रहा है। वही परिजनों की ओर से भी कोई संपर्क बुधवार की रात तक न किया गया। डीपीओ गौरव मिश्रा ने जिला अस्पताल जाकर बच्ची का हालचाल जाना। उन्होंने बताया कि बच्ची को स्वस्थ होने पर रामपुर शिशु गृह विभाग की गाड़ी से भिजवाया जाएगा। उन्होंने अपील कि बेटा बेटी को लेकर लोग अपनी मानवीय दृष्टिकोण बदलें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें