Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsAAP Protests Against Censor Board s Ban on Film Phule Highlighting Social Reformers

सेंसर बोर्ड के खिलाफ कलेक्ट्रेट में विरोध

Shahjahnpur News - आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में फिल्म 'फुले' की रिलीज पर रोक के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने महात्मा ज्योतिबा फुले और माता सावित्री बाई फुले के जीवन पर आधारित इस फिल्म को सेंसर बोर्ड...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरTue, 22 April 2025 05:31 AM
share Share
Follow Us on
सेंसर बोर्ड के खिलाफ कलेक्ट्रेट में विरोध

सेंसर बोर्ड द्वारा फुले फिल्म रिलीज होने पर रोक लगाए जाने को लेकर आम आदमी पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में हाथों में बैनर तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया। तत्पश्चात आप जिलाध्यक्ष राजीव कुमार यादव के नेतृत्व में राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार अपूर्वा सिंह को सौंपा गया। दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि जाति-विरोधी समाज सुधारक, लेखक, महिलाओं और वंचितों की शिक्षा के लिए स्कूल खोलने वाले और लैंगिक असमानता के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले महात्मा ज्योतिराव गोविन्दराव फुले और माता सावित्री बाई फुले जी के जीवन पर बनी फिल्म फुले को सेंसर बोर्ड द्वारा रिलीज होने से रोके जाने का विरोध किया गया। पार्टी पदाधिकारियों ने सेंसर बोर्ड मुर्दाबाद, महात्मा ज्योतिबा फुले अमर रहे की नारेबाजी कलेक्ट्रेट में की। इस इस दौरान विजय सोनी, अनुराग रस्तोगी, अमित, पप्पू, धीरेंद्र आदि पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें