Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsA young man going to attend a wedding dies in an accident

शादी में शामिल होने जा रहे युवक की हादसे में मौत

Shahjahnpur News - शादी में शामिल होने जा रहे युवक की ददरौल मोड़ पर हुए हादसे में मौत हो गई। जबकि युवक का रिश्तेदार घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 22 May 2021 03:21 AM
share Share
Follow Us on

शादी में शामिल होने जा रहे युवक की ददरौल मोड़ पर हुए हादसे में मौत हो गई। जबकि युवक का रिश्तेदार घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजा। तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया।

क्षेत्र के अकर्रा रसूलपुर गांव निवासी मुकेश की उम्र तकरीबन 35 साल थी। शुक्रवार दोपहर मुकेश बाइक से हरदोई जिले के हरिपालपुर गांव शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। उसके साथ उसका रिश्तेदार निगोही के भटपुरा गांव निवासी अवनीश भी था। जैसे ही मुकेश बाइक से ददरौल मोड़ पर पहुंचे। तभी कांट की ओर से आ रहे वाहन ने उनकी बाइक में सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में सिर में गंभीर चोट आई। सिर से अधिक खून बह गया। अवनीश बेहोश हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राइवेट वाहन से मेडिकल कालेज भेजा। वहां डाक्टर ने चेकअप कर मुकेश को मृत घोषित कर दिया। अवनीश का प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया। हादसे की खबर मिलते ही मेडिकल कालेज पहुंचे परिजन शव को देख बिलख पड़े। उसकी पत्नी का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया। पुलिस ने शव को पीएम भेजा। परिजनों ने बताया कि मृतक मजूदरी कर अपना परिवार चलाता था। उसकी पांच साल की बेटी और तीन साल का बेटा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें