किसानों के खाते में जल्द होगा भुगतान : सिटी मजिस्ट्रेट
Shahjahnpur News - जलालाबाद के गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक गलियारे के लिए भूमि अधिग्रहण का 90 फीसदी कार्य पूर्ण हो गया है। सिटी मजिस्ट्रेट ने अधिकारियों के साथ बैठक कर किसानों की जमीन के भुगतान की प्रक्रिया को...

जलालाबाद, संवाददाता। जलालाबाद के गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक गलियारे के लिए भूमि अधिग्रहण का 90 फीसदी कार्य पूर्ण होने पर सिटी मजिस्ट्रेट ने जलालाबाद पहुंचकर अधिकारियों साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दाैरान उन्होनें किसानाें की जमीन के भुगतान की कागजी कार्यवाई को जिला प्रशासन को भेजने के निर्देश दिए।जलालाबाद क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे 102 हेक्टर में औद्योगिक गलियारा बनाया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए संदीप कुमार ने बताया औद्योगिक गलियारे के लिए कुल 850 किसानों की जमीन बैनामा कराने के लिए चिह्नित की गई थी, अभी 153 किसानों के बैनामा होना बाकी है, जबकि अधिकतर जमीन के बैनामा की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। केवल आठ हेक्टेयर भूमि का बैनामा होना बाकी है। जल्दी ही किसानों को भुगतान उनके खाते में भेजा जाएगा। सिटी मजिस्ट्रेट ने उपजिलाधिकारी दुर्गेश यादव के साथ फाइलों की समीक्षा की और भुगतान की पत्रावलियों को जिला प्रशासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए। ताकि औद्योगिक गलियारे में जिन किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई है उनके पेमेंट की प्रक्रिया पूरी की जासके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।