Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur News6969 investigation candidate-proposer also found infected

6969 जांच, प्रत्याशी-प्रस्तावक भी मिले संक्रमित

Shahjahnpur News - पंचायत चुनाव में नामांकन को लेकर अनिवार्य कोरोना की जांच को लेकर जिले की हर सीएचसी-पीएचसी पर प्रत्याशी और प्रस्तावकों की भीड़ उमड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 17 April 2021 03:08 AM
share Share
Follow Us on

पंचायत चुनाव में नामांकन को लेकर अनिवार्य कोरोना की जांच को लेकर जिले की हर सीएचसी-पीएचसी पर प्रत्याशी और प्रस्तावकों की भीड़ उमड़ पड़ी। पूरे जिले में 6969 लोगों की कोरोना की जांच की गई। 77 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई। इनमें प्रत्याशी व उनके प्रस्तावक भी शामिल हैं।शुक्रवार की सुबह से ही जिले की हर सीएच-पीएचसी कोरोना की जांच कराने वालों की भीड़ लगना शुरू हो गई थी। देखते ही देखते प्रत्याशी और उनके सर्मथकों की लंबी लाइन लग गई। हर किसी को कोरोना की जांच कराने की जल्दी थी। सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं। कोई किसी की बात नहीं सुन रहा था। सिफारिशों का भी दौर चल रहा था। सीएचसी-पीएचसी पर पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही थी। मतदान के लिए वोटिंग जैसा माहौल था। दिनभर में करीब 6969 लोगों की कोरोना की जांच हुईं। 77 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई है। इनमें आरटीपीसीआर की पुरानी जांच रिपोर्ट भी शामिल हैं। अब जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या 630 पहुंच गई है। वहीं, मीरानपुर कटरा में दो और खुदागंज में पांच कोरोना पाजिटिव पाए गए। इनमें कटरा के गांव खिरिया सकटू की एक महिला, कुसक गांव की एक महिला है। खुदागंज के गांव बेहड़ के तीन पुरूष, नौसना गांव का एक पुरूष, सुथा गांव की एक महिला संक्रमित पाई गई। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. शजर ने बताया आज कुल 316 एंटीजन और 48 आईटीपीसीआर जांच की गई। एंटीजन जांच में सात पाजिटिव मिले। सभी को क्वारंटीन कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें