ग्रामीण क्षेत्र में 921 हिस्ट्रीशीटरों में 55 की हो चुकी मौत

जिले में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चल रहा है। हिस्ट्रीशीटरों की चेकिंग की जा रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 11 March 2021 03:12 AM
share Share

जिले में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चल रहा है। हिस्ट्रीशीटरों की चेकिंग की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र में 921 हिस्ट्रीशीटर हैं। एसपी ग्रामीण संजीव कुमार वाजपेयी द्वारा चलाए गए अभियान के तहत पता चला कि 55 हिस्ट्रीशीटरों की मौत हो चुकी है।

==

ऐसे कराई जा रही निगरानी

पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी कराई जा रही है। इसके तहत हिस्ट्रीशीटर की जानकारी की गई। वर्तमान में हिस्ट्रीशीटर कहां है। उसके घर परिवार के सदस्यों की भी जानकारी की जा रही है। आस-पड़ोस व रिश्तेदारों की जानकारी की जा रही है। वर्तमान में हिस्ट्रीशीटर क्या कर रहा है। उसकी आमदनी का क्या जरिया है। उसकी वर्तमान की फोटो भी मांगी जा रही है।

=

ऐसे खुलती है हिस्ट्रीशीट

= हिस्ट्रीशीट को दो श्रेणी ए व बी में बांटा गया है। अ श्रेणी में उन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली जाती है जो छोटे मोटे अपराध करने के अभ्यस्त हो और उनके सुधार की कोई गुंजाईश दिखाई न दे। बी श्रेणी की हिस्ट्रीशीट जघन्य अपराधियों की खोली जाती है।

==

हिस्ट्रीशीटरों का हो रहा सत्यापन

= जिले में अपराधों में बढ़ोत्तरी हो सकती है। हिस्ट्रीशीटर चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था के लिए भी खतरा बन सकते हैं। इसलिए जिले के हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन कराया जा रहा है। चुनाव के संबंध में पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

कहां-कितने हिस्ट्रीशीटर की हुई मौत

= जलालाबाद के 86 हिस्ट्रीशीटरों में पांच की मौत, मिर्जापुर के 42 हिस्ट्रीशीटरों में एक की मौत, पुवायां के 96 हिस्ट्रीशीटरों में 13 की मौत, बंडा में 55 हिस्ट्रीशीटरों में सात की मौत, तिलहर में 128 हिस्ट्रीशीटरों में 17 की मौत, कटरा में 94 हिस्ट्रीशीटरों में सात की मौत, जैतीपुर में 33 हिस्ट्रीशीटरों में दो की मौत, खुदागंज में 92 हिस्ट्रीशीटरों में तीन की मौत हो चुकी है।

संजीव कुमार वाजपेयी, एसपी ग्रामीण का कहना है कि हिस्ट्रीशीटरों को लेकर अभियान चल रहा है। पता चला है कि 55 हिस्ट्रीशीटरों की मौत हो चुकी है। अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर भी अभियान चल रहा है। लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें