Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुर53 530 Pensioners in Shahjahanpur Await Aadhaar Verification for Pension

53 हजार आधार प्रमाणीकरण लंबित, अटक सकती है पेंशन

शाहजहांपुर में वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 53,530 लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण नहीं हुआ है। डीएम ने एसडीएम और बीडीओ को निर्देशित किया है कि एक सप्ताह में प्रमाणीकरण पूरा किया जाए, ताकि पेंशनर्स...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 20 Nov 2024 12:20 AM
share Share

शाहजहांपुर। शासन- प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाबजूद वृध्दावस्था पेंशन योजना में अभी भी जनपद में 53 हजार 530 लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण नहीं हो पाया है। जिसके चलते उक्त पेंशनर्स मिलने वाली पेंशन से वंचित भी हो सकते हैं। पेंशनर्स का आधार प्रमाणीकरण कराने को लेकर डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने संज्ञान लिया और उन्होंने इसके लिए सभी एसडीएमों, बीडीओ को आदेशित किया है कि वह लोग ब्लाकवार व निकायवार उक्त पेंशनरों का आधार प्रमाणीकरण एक सप्ताह में अवश्य करा ले। जिससे कि वृध्दावस्था पेंशन शासन से लाभार्थियों को लखनऊ मुख्यालय से डीबीटी के माध्यम से आधार बेस्ड बैंक खातों में आंतरित की जा सके। डीएम के संज्ञान के बाद जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश शर्मा ने भी वृध्दावस्था पेंशनर्स का आधार प्रमाणीकरण के लिए ब्लाकवार डाटा एकत्रित कर ब्लाक मुख्यालय भेजा है। जल्द से जल्द आधार प्रमाणीकरण कराने को दिशा निर्देश दिए है। समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि

जिन पेंशनर्स का आधार प्रमाणीकरण अभी तक नहीं हुआ है। ऐसे लोग जनसेवा केंद्र, पंचायत सहायक के माध्यम से अपना आधार प्रमाणीकरण करा सकते हैं। विकास भवन में समाज कल्याण आफिस आकर आधार प्रमाणीकरण करा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें