Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur News306 infected five died of corona

306 संक्रमित मिले, पांच की कोरोना से मौत

Shahjahnpur News - कोरोना से आज फिर पांच लोगों की मौत हो गई। शासन ने संक्रमितों के शवों का कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार अंतिम संस्कार...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 16 May 2021 03:12 AM
share Share
Follow Us on

कोरोना से आज फिर पांच लोगों की मौत हो गई। शासन ने संक्रमितों के शवों का कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार अंतिम संस्कार कराया। शनिवार देर रात आई कोरोना की जांच रिपोर्ट में 306 नए संक्रमित केस पाए गए। कुछ को होम आईसोलेट किया गया, तो कुछ को कोविड अस्पताल भेज दिया गया।

कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले कई दिनों से हर दिन चार-पांच लोगों की मौत हो रही है। खुदागंज के 70 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई। जलालाबाद की बुजुर्ग महिला की कोरोना से मौत हो गई। उनके परिजनों ने उन्हें भर्ती कराया था। उन्हें सांस लेने में दिक्कत थी। बुखार आ रहा था। उनके अंतिम दर्शन कर उनके परिजनों की आंख नम हो गई।

11 लोगों ने कोरोना को मात दी

मेडिकल कालेज में भर्ती 11 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी। सही होने के बाद वार्ड से निकले मरीज अपनों को देख भावुक हो गए। उनके अपनों की भी आंख भर आई। कोविड अस्पताल के कर्मचारियों ने सही हुए मरीजों का तालियां बजाकर स्वागत किया। फूलों की बारिश की।

कोविड-19 के शवों को अंतिम संस्कार नि:शुल्क होगा। जिसको लेकर गर्रा मोक्ष धाम पर नगर निगम के द्वारा बोर्ड लगाया गया है। चार मोबाइल नंबरों को जारी किया गया है, जिसपर मरने वालों के परिजन संपर्क कर सकते हैं। संबंधित तुरंत मौके पर पहुंच मदद करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें