मारपीट में 30 नामजद, 75 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज
Shahjahnpur News - चुनावी रंजिश को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने दोनों पक्षों से 30 नामजद व 75 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर 8 लोगो को जेल भेज दिया...
विकासखंड खुदागंज के गांव सूथा में मंगलवार देर शाम चुनावी रंजिश को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने दोनों पक्षों से 30 नामजद व 75 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर 8 लोगो को जेल भेज दिया है। खुदागंज के ग्राम सूथा में मंगलवार शाम को चुनावी रंजिश को लेकर गांव के ही दो पक्ष आमने सामने आ गए, जिसके बाद दोनों में कहासुनी के साथ गाली गलौज भी शुरू हो गया।
मामला कुछ इस हद तक बढ़ गया की दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे भी चले जिसमें दो लोग गंभीर रूप से धायल भी हो गए। आरोप है कि पंचायत चुनाव में वोट न देने पर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के कई घरों में घुस कर मारपीट व गांव छोड़ने की धमकी भी दी। सूथा गांव निवासी महेश पाल की पत्नी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि मंगलवार शाम को चुनावी रंजिश को लेकर एक पक्ष के लोगों ने घर में घुस कर हमला कर दिया, घर में सभी लोगों को लाठी डंडों से पीटा व जमकर तोड़फोड़ भी की। महिला ने पुलिस पर भी कार्रवाई न करने का आरोप लगाया महिला ने बताया कि जब वह घटना के बाद थाने पहुंची तो पुलिस ने उसकी एक भी नहीं सुनी, जिसके बाद उसने आला अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद मुकदमा पंजीकृत हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।