Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur News3 dead including retiree 39 s wife 305 infected

रिटायर कर्मी की पत्नी समेत 3 की मौत, 305 संक्रमित

Shahjahnpur News - कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई। कर्मचारियों ने संक्रमितों के शवों को पीपीई किट में कर मारचरी में...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 23 April 2021 10:40 PM
share Share
Follow Us on

कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई। कर्मचारियों ने संक्रमितों के शवों को पीपीई किट में कर मारचरी में रखवाया। तीनों शव का कोरोना की गाइडलाइन के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया। शुक्रवार रात आई कोरोना की जांच रिपोर्ट में 305 नए संक्रमित केस पाए गए। अब जिले में एक्टिव केस की संख्या 2000 के ऊपर पहुंच गई है।

शाहजहांपुर के सदर बाजार क्षेत्र की एक कालोनी के रहने वाले ओसीएफ से रिटायर कर्मचारी की 84 साल की पत्नी की कोरोना से मौत हो गई। नाती ने उन्हें भर्ती कराया था। वह कई दिनों से बीमार चल रही थीं। सदर की ही एक कालोनी के 45 साल के व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। उन्हें सांस लेने में दिक्कत थी। बुखार भी आ रहा था। रोजा थाना क्षेत्र के एक गांव के 55 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई। उन्हें 17 अप्रैल को भर्ती कराया गया था। सांस लेने में तकलीफ थी। वहीं दो-तीन अन्य भी मौतें भी हुई हैं, लेकिन उनकी पुष्टि नहीं हो पा रही है, दूसरी ओर महिला कांस्टेबल के संक्रमित होने पर सदर थाने को सील कर दिया गया।

जिला अस्पताल के वार्ड बॉय ने एक तीमारदार पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है, मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। इस मामले में अधिकारियों को दिए प्रार्थना पत्र में कार्रवाई की मांग की।

बंडा में 12 संक्रमित मिले

बंडा । एंटीजन किट द्वारा जांच करने पर 12 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटव आई है । सभी को होम क्वारंटीन किया गया है । सीएचसी प्रभारी डा. मनोज मिश्रा ने बताया बुधवार को सीएचसी पर 133 जांचें की गईं, जिनमें 12 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है । सभी को होम क्वारंटीन किया गया है ।

खुदागंज में तीन कोरोना पाज़िटिव मिले

शाहजहांपुर। खुदागंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को 75 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। तीनों कोरोना संक्रमितों को होम क्वारंटाइन किया गया है। उक्त जानकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डाक्टर सजर ने दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें