अधूरी तैयारियों के साथ 28 जोड़ों की कराई गई शादी
पंचायत चुनाव की लगने वाली आचार संहिता को देखते हुए अधूरी तैयारियों के साथ सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 28 जोड़ों का शादी समारोह...
पंचायत चुनाव की लगने वाली आचार संहिता को देखते हुए अधूरी तैयारियों के साथ सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 28 जोड़ों का शादी समारोह हुआ।
आचार संहिता न लग जाए इसलिए प्रशासनिक अधिकारियों ने अधूरी तैयारियों के साथ ही शादी समारोह कर डाला। नगर पालिका के शादी हाल में निगोही के 5, खुदागंज के 5, जैतीपुर के 9, तिलहर के 7 एवं ददरौल के 2 जोड़ों की शादी कराई गई। इसमें से 27 जोड़ों की हिंदू रीति रिवाज से एवं एक जोड़े की मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी हुई। सरकार द्वारा आनन-फानन में कार्यक्रम को कराया गया इसलिए सदैव की तरह मिलने वाला सामान भी नव दंपतियों को नहीं सौंपा गया।
अधिकारियों ने बताया कि शादी समारोह अचानक हुआ है इसलिए जो नव दंपतियों को उपहार दिए जाते थे उसका 10 हजार रुपए उनके खातों में भेजा जाएगा। कार्यक्रम में एडीओ समाज राघवेंद्र मोहन शर्मा, महेंद्र कनौजिया, संजीव कुमार, मनोज कुमार, सुधीर गंगवार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।