गाजियाबाद में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों की पुलिस जांच की मांग
Shahjahnpur News - सिंधौली थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव में 25 वर्षीय अन्नू की गाजियाबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अन्नू ने अपने घर के बाथरूम में आत्महत्या की। घटना के बाद परिवार ने शव को बिना सूचना दिए...

सिंधौली थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव में रहने वाले 25 वर्षीय अन्नू की गाजियाबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अन्नू एक कपड़े की कंपनी में काम करता था, 25 अप्रैल की रात अपने घर के बाथरूम में लगे हैंगर के कुंडे से अंगौछे के सहारे आत्महत्या कर ली। घटना के बाद अन्नू की पत्नी दीपा और उसके माता-पिता ने शव को बिना किसी को सूचना दिए प्राइवेट वाहन से शाहजहांपुर के लिए रवाना कर हो गए। जैसे ही अन्नू के परिवार को इस घटना की जानकारी हुई, उन्होंने सिंधौली थाने में तहरीर दी और पुलिस से जांच की मांग की। शनिवार को अन्नू का शव शाहजहांपुर पहुंचा, जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अन्नू के परिवार में उसकी पत्नी दीपा और एक बच्चा जियांश हैं। अन्नू के पिता रामेश्वर दयाल और माता मुन्नी देवी हैं। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही अन्नू की मौत की असल वजह का पता चल सकेगा। इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।