Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur News13-Year-Old Girl Abducted in Khutar Police File Report Against Six Individuals

छात्रा को बहला फुसलाकर ले जाने में पिता-पुत्र सहित छह नामजद

Shahjahnpur News - खुटार में एक 13 साल की छात्रा को चार दिन पहले सिलाई की दुकान पर युवक ने बहला फुसलाकर ले गया। किशोरी कक्षा छह में पढ़ती है। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 24 Nov 2024 04:34 PM
share Share
Follow Us on

खुटार। चार दिन पूर्व सिलाई की दुकान पर कपड़े सिलाने गई 13 साल की छात्रा को युवक बहला फुसलाकर लेकर चला गया है। किशोरी कक्षा छह में पढ़ती है। रविवार को पुलिस ने पीड़ित परिवार की ओर से पिता-पुत्र सहित छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस आरोपियों और किशोरी का पता लगाने में प्रयास कर रही है। दर्ज कराई रिपोर्ट में एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि 21 नवंबर की शाम करीब चार बजे उसकी 13 साल की बेटी सिलाई की दुकान पर कपड़े सिलाने गई थी। उसके न लौटने पर उसकी चिंता हुई। इसके बाद परिवार के लोगों के साथ तलाश शुरू की। सिलाई की दुकान पर गए और बेटी के बारे में पूछा। दुकान स्वामी ने किशोरी होने की हामी भरी। साथ ही अगले दिन सुबह किशोरी को घर भेजने की बात कही। यह बात कहने के बाद परिजन घर लौट गए। 22 नवंबर को परिवार वाले रिहान के घर पहुंचे। जहां ताला लटका मिला। पुलिस ने आरोपी रिहान, उसके पिता फैयाज, मां चांदवी, अशफाक, खलकुनिशा पत्नी अशफाक, राजीव के खिलाफ किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें