जलालाबाद में सजा खाटू श्याम बाबा का दरबार
Shahjahnpur News - श्याम मित्र मंडल परशुरामपुरी के तत्वावधान में रंग-रंगीले मासिक कीर्तन में गुरुवार रात मंडी मैदान पर खाटू श्याम बाबा का दरबार सजा। बाबा के दर्शनों करने को भीड़ उमड़ी और कीर्तन हुआ। दशहरा मैदान पर बाबा...
श्याम मित्र मंडल परशुरामपुरी के तत्वावधान में रंग-रंगीले मासिक कीर्तन में गुरुवार रात मंडी मैदान पर खाटू श्याम बाबा का दरबार सजा। बाबा के दर्शनों करने को भीड़ उमड़ी और कीर्तन हुआ। दशहरा मैदान पर बाबा खाटू श्याम का दरबार सजाकर अखंड जोत जलाई।
कोलकाता के कलाकारों ने श्याम बाबा का फूलों से श्रृंगार किया। रात करीब साढ़े 9 बजे स्थानीय कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति दी। इसके बाद विकास म्यूजिकल ग्रुप गीतकार आदित्य पंडित विशाल सुरभि सरगम ने एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति दी।शाहजहांपुर की साउंड पार्टी ने संगत दी।
इस दौरान दौरान कमेटी के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने बताया कि हमारे मित्र मंडल की तरफ से जलालाबाद में हर महीने श्याम बाबा का कीर्तन होता है। इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, राहुल गुप्ता, बिट्टू गुप्ता, आकाश गुप्ता, सुभाष सक्सेना, रजनीश गुप्ता, सौरभ कुशवाहा, सौरभ सक्सेना, पियूष गुप्ता, हितेश गुप्ता, सुमित गुप्ता, डिंपल गुप्ता, छोटू गुप्ता, आकाश गुप्ता, राजीव गुप्ता, रज्जू भैया आदि श्याम प्रेमी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।