Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Shahid, who has 3 girlfriends, goes to rob a PNB bank to give a gift to his Canadian lover

कनाडा की लवर को गिफ्ट के लिए पहुंचा PNB बैंक लूटने, आशिकी में बुरा फंसा 3 गर्लफ्रेंड वाला शाहिद

3 गर्लफ्रेंड वाला शाहिद आशिकी में बुरा फंस गया। कनाडा की लवर को गिफ्ट के लिए शाहिद ने बैंक में ही लूट का प्लान बना दिया। पंजाब नेशनल बैंक का ताला तोड़ दिया। हालांकि युवक बैंक के लॉकरों को तोड़ने में सफल नहीं रहा। सोमवार की सुबह बैंक के मेनगेट का ताला व चैनल टूटा देख हड़कम्प मच गया।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 5 Nov 2024 07:41 AM
share Share
Follow Us on

बाराबंकी में कनाडाई युवती से प्रेम करने के दौरान उसे महंगा उपहार देने को लेकर 3 गर्लफ्रेंड वाला शाहिद ने बैंक में ही लूट का प्लान बना दिया। रविवार की रात को उसने शहर के बीच स्थित इंदिरा मार्केट स्थित पंजाब नेशनल बैंक का ताला तोड़ दिया। हालांकि युवक बैंक के लॉकरों को तोड़ने में सफल नहीं रहा। सोमवार की सुबह बैंक के मेनगेट का ताला व चैनल टूटा देख हड़कम्प मच गया। चोरी की सूचना पर पुलिस अधिकारी भी अचम्भित रह गए। आनन-फानन हर पहलुओं से जांच हुई। आसपास से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर तीन घंटों में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

नगर कोतवाली में शहर के बीच स्थित इंदिरा मार्केट की पहली मंजिल पर पंजाब नेशनल बैंक संचालित है। सोमवार की सुबह पांच दिन बाद की छुट्टी के बाद जब बैंक कर्मचारी पहुंचे तो बैंक के मुख्य गेट का चैनल व और उसके आगे का लोहे की जाली का दरवाजा टूटा देख कर हतप्रभ रह गए। कर्मियों ने घटना की सूचना बैंक शाखा प्रबंधक सोनू दीक्षित को दी। इस सूचना से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। बैंक में चोर ने अंदर रखे बक्से का ताला तोड़ा। इसके साथ ही सीसीटीवी के तार को भी काट दिया। कैमरों से भी छेड़छाड़ की। चोरों ने दो अलमारियों के लॉक को तोड़ने का भी प्रयास किया। बैंक में रखी तिजोरी को भी चोरों ने तोड़ने का प्रयास किया। नगर कोतवाल आलोक मणि त्रिपाठी के अलावा सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी, सीओ सदर हर्षित चौहान, एएसपी उत्तरी चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। फॉरेसिंक टीम के साथ डाग स्क्वायड की टीम भी जांच के बुलाई गई। कोतवाल आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि चोर ने चोरी का प्रयास किया लेकिन कुछ भी ले जा पाने में असफल रहा।

सीसीटीवी से मिला सुराग: एएसपी उत्तरी सीएन सिन्हा ने घटना के खुलासा के लिए सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी व सीओ सदर हर्षित चौहान के नेतृत्व में चार टीमें गठित की। टीमों ने बैंक व आसपास लगे 70 सीसीटीवी से फुटेज निकाली। टीम ने सभी सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से देखा। इसमें 31 अक्टूबर की रात एक युवक बैंक की ओर जाता दिखा। टेक्निकल एप के माध्यम से युवक के चेहरे का साफ किया तो उसका पूरा चेहरा स्पष्ट नजर आने लगा। टीम ने इस युवक की फोटो की मिलान त्रिनेत्र एप पर की तो इसकी पहचान शाहिद खान उर्फ अब्दुल समद पुत्र स्व. फिरोज खान निवासी मोहल्ला बेगमगंज थाना कोतवाली नगर के रूप में हो गई। इस पर नगर कोतवाली में पहले से चोरी के तीन केस दर्ज है। वह पहले भी जेल जा चुका है। आरोपी की पहचान होते ही पुलिस ने उसे धर दबोचा।

कनाडाई प्रेमिका को गिफ्ट देने के लिए तोड़ा था ताला : पकड़े गए आरोपी शाहिद खान ने बताया कि उसकी तीन गर्लफ्रेंड हैं। इनमें से एक इंस्टाग्राम के माध्यम से मिली थी जो कनाडा में रहती है। चैटिंग के माध्यम से दोनों में प्रेम सम्बन्ध हो गये। उसे इम्प्रेस करने के लिए महंगे उपहार देने के लिए अधिक रुपए की जरूरत थी। 30 अक्टूबर को उसने बैंक के बाहर दुकान पर बैठ कर रेकी की थी। बैंक में अधिक रुपये होने पर उसने 31 अक्टूबर की रात को बैंक में ताले को तोड़ने का प्रयास किया गया। ताला न टूटने पर ग्राइंडर का प्रयोग किया गया किन्तु असफल रहा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें