स्पा सेंटर में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुरुषों संग आपत्तिजनक हालत में मिलीं नौ महिलाएं, 16 गिरफ्तार
- यूपी के मेरठ में मेडिकल थानाक्षेत्र के मंगलपांडेनगर में द-सीजर्स फैमिली यूनिसेक्स सैलून/स्पा सेंटर पर रविवार शाम एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने छापा मारा। स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट को अंजाम दिया जा रहा था
यूपी के मेरठ में मेडिकल थानाक्षेत्र के मंगलपांडेनगर में द-सीजर्स फैमिली यूनिसेक्स सैलून/स्पा सेंटर पर रविवार शाम एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने छापा मारा। स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट को अंजाम दिया जा रहा था। टीम ने आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। दो संचालिका समेत 16 लोगों की गिरफ्तारी की गई है, जिनमें नौ महिलाएं हैं। एएचटीयू थाने में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर कब्जे में ली गई है।
मंगलपांडे नगर में द सीजर्स फैमिली यूनिसेक्स सैलून/स्पा सेंटर के खिलाफ एक बैंककर्मी ने चार दिन पहले एसएसपी से शिकायत की थी। बताया था कि उसे हनीट्रैप में फंसाकर स्पा सेंटर पर बुलाया गया और यहां वीडियो बना ली। इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया जा रहा था और पांच लाख रुपये वसूले गए। अब और रकम मांगी जा रही थी।
इसी शिकायत पर एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताडा ने एएचटीयू को जांच और कार्रवाई के लिए लगाया था। जांच के दौरान स्पा सेंटर में गतिविधियां संदिग्ध पाई गई, जिसके बाद अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई। रविवार शाम करीब पांच बजे स्पा सेंटर पर एएचटीयू टीम ने मेडिकल पुलिस और नौचंदी पुलिस को साथ लेकर दबिश दी। मौके पर दो संचालिका एल ब्लॉक निवासी आयशा खान पत्नी इशाक खान और सरधना भाटवाडा निवासी अहाना खान समेत 16 लोगों की गिरफ्तारी की। नौ महिलाएं और सात पुरुष पकड़े गए हैं। सभी के खिलाफ देह व्यापार समेत बाकी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।
आपत्तिजनक सामग्री बरामद
पुलिस ने स्पा सेंटर में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। जब टीम छापा मारने पहुंची तो कई महिलाएं और पुरुष आपत्तिजनक हालत में पाए गए। पुलिस ने छापे के दौरान वीडियोग्राफी कराई है। आरोपियों के मोबाइल फोन कब्जे में लिए हैं। सभी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने डीवीआर कब्जे में ली
पुलिस ने स्पा सेंटर/मसाज पार्लर पर लगे सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर को कब्जे में लिया है। आरोपी संचालिका के घर पर भी पुलिस भेजी गई है और तलाशी कराई जा रही है। आरोपियों के मोबाइल और उसमें मौजूद वीडियो की जांच हो रही है, ताकि पता चल सके किस-किसको ब्लैकमेल कर रहे थे।
मेरठ जिले के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया, स्पा सेंटर/मसाज पार्लर में अवैध गतिविधियों के संचालन की सूचना मिली थी। टीम बनाकर दबिश दी गई। स्पा सेंटर संचालिका समेत 16 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। बाकी जांच प्रचलित है और मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।