Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Sex racket in hotel in Meerut police also got embarrassed after seeing young men and women in objectionable condition

होटल में सेक्स रैकेट, कमरों में युवक-युवतियां को आपत्तिजनक हालत में देखकर पुलिस भी शरमा गई

  • यूपी के मेरठ में होटल में सेक्स रैकेट चल रहा था। ग्राहक बनकर पुलिस ने छापेमारी की। कमरों में युवक-युवतियां को आपत्तिजनक हालत में देखकर पुलिस भी शरमा गई। पुलिस ने मौके से तीन युवतियों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 12:27 PM
share Share
Follow Us on
होटल में सेक्स रैकेट, कमरों में युवक-युवतियां को आपत्तिजनक हालत में देखकर पुलिस भी शरमा गई

यूपी के मेरठ में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने गुरुवार को टीपीनगर पुलिस के साथ एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। ग्राहक बनकर छापेमारी करने पहुंची पुलिस भी कमरों में युवक-युवतियां को आपत्तिजनक हालत में देखकर शरमा गई। कमरों में कई युगल आपत्तिजनक स्थिति में मिले। आपत्तिजनक सामान भी मिला। मौके से होटल संचालक समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें असम और बिहार की तीन युवतियां शामिल हैं। कमरों से आपत्तिजनक सामान मिला है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

कई दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी। बाईपास स्थित कुछ होटलों में सेक्स रैकेट चल रहा है। दूसरे राज्यों से युवतियों को यहां लाया जाता है। जांच एएसपी ब्रह्मपुरी को दी गई, जिनके नेतृत्व में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और टीपीनगर थाने की संयुक्त टीम का गठन किया गया। मलियाना चौकी पर आरोप लगे थे, जिस कारण उसे पूरे मामले से दूर रखा गया।

गुरुवार शाम टीम ने हाईवे से सटे बंबा रोड स्थित एवी होटल पर छापा मारा। पुलिस टीम ने पांच युवक और तीन युवतियों को हिरासत में लेकर थाने भिजवा दिया। चार बाइक भी पुलिस ने कब्जे में ली। पुलिस के अनुसार अर्जुन ने यह होटल किराए पर लिया है। इसके मालिक को बुलाकर पूछताछ होगी। पकड़े गए चारों युवक स्थानीय हैं। युवतियों में दो असम और एक बिहार की बताई जा रही है। पुलिस ने बताया अर्जुन व्हाट्सअप व मैसेंजर के जरिए ग्राहकों व सेक्स वर्करों से संपर्क करता था। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि होटल में सेक्स रैकेट की सूचना पर छापा मारा था। होटल संचालक के अलावा चार ग्राहक व तीन युवतियों को पकड़ा है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। सभी से पूछताछ की जा रही है। होटल मालिक को भी बुलाया है।

ये भी पढ़ें:कानपुर के होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, एक नाबालिग समेत चार युवतियां पकड़ी गईं

ग्राहक बन पहुंची पुलिस

शाम को होटल पर कुछ युवक पहुंचे तभी पीछे से युवतियां आ गईं। इसके बाद सादे कपड़े में मौजूद पुलिसकर्मी ग्राहक बनकर अंदर पहुंचे और बातचीत की। पुष्टि होते ही टीम को मैसेज भेजा जिसके बाद पुलिस ने छापा मार दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें