Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़sex racket busted in prayagraj prostitution going on in spa centres foreign woman also arrested

स्‍पा सेंटरों में चल रहा था देह का कारोबार, कमरे के अंदर का नजारा देख हैरान रह गई पुलिस; 20 गिरफ्तार

  • पुलिस ने शुक्रवार की रात 4 स्पा सेंटरों में छापेमारी कर सात युवक, 13 युवतियों को गिरफ्तार किया था। पकड़े जाने वालों में एक विदेशी महिला भी है। छापेमारी के दौरान पकड़े गए लोग स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार में लिप्त पाए गए थे। मौके से कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी पाई गई थीं।

Ajay Singh हिन्दुस्तानSun, 1 Sep 2024 10:35 AM
share Share
Follow Us on

यूपी के प्रयागराज में पुलिस ने सेक्‍स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। यहां सिविल लाइंस इलाके के स्‍पा सेंटरों में धड़ल्‍ले से देह का कारोबार चल रहा था। पुलिस ने चार स्पा सेंटरों में रात के वक्‍त छापेमारी कर सात युवक, 13 युवतियों को गिरफ्तार किया। पकड़े जाने वालों में युगांडा की रहने वाली एक विदेशी महिला भी है। छापेमारी के दौरान कमरे के अंदर का नजारा देख पुलिस हैरान रह गई। वहां लोग देह व्यापार में लिप्त पाए गए। मौके से सेक्सवर्धक दवाइयां, ग्लव्स जैसी कई आपत्तिजनक चीजें भी बरामद हुईं। पुलिस ने पूछताछ की तो पकड़े गए आरोपी अपना नाम और पता फर्जी बताने लगे। पुलिस ने सबकी जांच की और पकड़े गए 20 और तीन स्पा संचालक समेत कुल 23 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सभी के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है।

सिविल लाइंस पुलिस को शुक्रवार की रात सोशल मीडिया के जरिए सूचना मिली की बस अड्डे के पास स्थित एक स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक कार्य किया जा रहा है। ट्वीट में एक वीडियो भी पोस्ट किया गया। इसमें एक विदेशी महिला भी दिखती है। इसी सूचना पर एसीपी सिविल लाइंस श्वेताभ पांडेय, इंस्पेक्टर रामाश्रय यादव ने टीम के साथ मौके पर पहुंचे चार स्पा सेंटरों जंक्शन स्पा सेंटर, न्यू ग्रीन स्पा सेंटर, पैराडाइज स्पा सेंटर तथा वेव्स स्पा सेंटर में छापेमारी कर 13 युवतियों व सात युवकों को पकड़कर थाने लाए। इसमें एक युवती युगांडा की रहने वाली थी, जबकि 12 प्रयागराज, कुशीनगर, वाराणसी और दिल्ली की थीं।

कमरे से मिलीं ये आपत्तिजनक चीजें

कमरे से सेक्सवर्धक दवाइयां, ग्लव्स आदि आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुईं। कुछ लोग स्पा सेंटर में आपत्तिजनक हालत में पाए गए थे। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी नाम और पता फर्जी बताने लगे। कड़ाई से पूछताछ की तो साफ हो गया कि स्पा की आड़ में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। सिविल लाइंस एसीपी श्वेताभ पांडेय ने बताया कि दो स्पा गौरव निवासी वाराणसी, एक स्पा सपना निवासिनी कानपुर व एक स्पा समीर निवासी वाराणसी का है। समीर का घर प्रयागराज में भी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें