Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Seven matches of IPL will be played in Lucknow s Ekana Stadium special attention will be given to these three matches

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे आईपीएल के सात मुकाबले, इन तीन मैचों पर रहेगी खास नजर

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आईपीएल के सात मैच खेले जाएंगे। रविवार को इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया। ऋषभ पंत एसएसजी के कप्तान के रूप में इकाना में अपना पहला मैच खेलेंगे। इन सात में से तीन मैचों पर खास नजर रहेगी।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 Feb 2025 09:31 PM
share Share
Follow Us on
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे आईपीएल के सात मुकाबले, इन तीन मैचों पर रहेगी खास नजर

यूपी में क्रिकेट प्रेमियों को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के जिन हाईवोल्टेज मुकाबलों का बेसब्री से इंतजार था, उसका शेडयूल रविवार को जारी कर दिया गया। इस बार एलएसजी अपने घरेलू मैदान अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में सात मैच खेलेगी। एक, चार, 12, 14, 22 अप्रैल, नौ और 18 मई को ये मुकाबले होंगे। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत एलएसजी के कप्तान के रूप में इकाना में अपना पहला मैच एक अप्रैल को खेलेंगे।

आईपीएल की नीलामी में एलएसजी ने ऋषभ पंत को रिकॉर्ड ₹27 करोड़ रुपये में खरीदा था। पिछले माह टीम के मालिक डॉ. संजीव गोयनका ने उन्हें टीम का कप्तान नियुक्त किया था। ऋषभ पंत के अलावा टीम में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श, दक्षिण अफ्रीकी स्टार एडेन मार्करम, डेविड मिलर के साथ आकाश दीप, आवेश खान, अब्दुल समद जैसे कई बेहतरीन खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें:डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर का कैसा है IPL 2025 का शेड्यूल, यहां देखें पूरी लिस्ट

इकाना स्पोर्ट्स सिटी के सीएमडी उदय सिन्हा दर्शकों को एक बार फिर इकाना में हाईवोल्टेज मुकाबले देखने को मिलेंगे। एलएसजी का कप्तान ऋषभ पंत के बनने से इस बार मुकाबलों का रोमांच दोगुना होगा। इकाना स्टेडियम में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस बार आईपीएल से पहले यहां पर डब्ल्यूपीएल के मैच आयोजित किए जा रहे हैं।

तीन मुकाबलों पर सभी की निगाहें

एलएसजी के सात मैचों में से तीन पर सभी की नजरें रहेंगी। ये मैच मुंबई इंडियंस (एमआई), चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के साथ खेले जाएंगे। इनके हाईवोल्टेज होने की उम्मीद है।

कैंप के दौरान मौजूद रहे जहीर

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान एलएसजी का मार्गदर्शन कर रहे हैं। बीती चार से सात फरवरी तक इकाना में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में जहीर ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन का बारीकी से विश्लेषण किया और महत्वपूर्ण तकनीकी जानकारी दी। मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने सहायक कोच विजय दहिया व लांस क्लूजनर के साथ मिलकर खिलाड़ियों की बल्लेबाजी और गेंदबाजी तकनीक को निखारने में अहम भूमिका निभाई।

लखनऊ में होने वाले आईपीएल मुकाबले

तारीख मैच

01 अप्रैल एलएसजी बनाम पंजाब किंग्स

04 अप्रैल एलएसजी बनाम मुंबई इंडियंस

12 अप्रैल एलएसजी बनाम गुजरात टाइटंस

14 अप्रैल एलएसजी बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स

22 अप्रैल एलएसजी बनाम दिल्ली कैपिटल

09 मई एलएसजी बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

18 मई एलएसजी बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

अगला लेखऐप पर पढ़ें