Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Send your wife alone then bill will be correct electricity officer made disgusting demand from the farmer

पत्नी को अकेले में भेजो, तब सही होगा बिल, बिजली अफसर ने किसान से की घिनौनी डिमांड

  • बाराबंकी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक एक्सईएन ने बिजली बिल सही करने और कटा कनेक्शन दोबारा जोड़ने के एवज में किसान से घिनौनी डिमांड कर दी। एक्सईएन ने किसान से पत्नी को अकेले में भेजने और साथ में 40 हजार रुपये लेकर आने की बात कही।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, बाराबंकीSun, 9 Feb 2025 09:42 PM
share Share
Follow Us on
पत्नी को अकेले में भेजो, तब सही होगा बिल, बिजली अफसर ने किसान से की घिनौनी डिमांड

यूपी के बाराबंकी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक एक्सईएन ने बिजली बिल सही करने और कटा कनेक्शन दोबारा जोड़ने के एवज में किसान से घिनौनी डिमांड कर दी। एक्सईएन ने किसान से पत्नी को अकेले में भेजने और साथ में 40 हजार रुपये लेकर आने की बात कही। एक्सईएन पर गंभीर आरोप लगाते हुए किसान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। किसान ने आरोप लगाया है कि बिजली चेकिंग के दौरान एक्सईएन उसके घर पर आए और पत्नी की सुंदरता की तारीफ करने लगे। इसके बाद वह कनेक्शन काटकर चले गए। साथ ही बिजली बिल की रीडिंग भी बढ़ा दी।

टीवी-9 भारतवर्ष मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूरा मामला हैदरगढ़ तहसील के लोनीकटरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां के रहने वाले किसान ने आरोप लगाते हुए कहा है कि एक्सईएन प्रदीप गौतम 13 मार्च 2024 को निरीक्षण करने उनके गांव आए थे। बिजली चेकिंग के दौरान वह उनके घर पहुंचे। यहां उनकी पत्नी की सुंदरता देखकर तारीफ करने लगे और बिजली बिल में गलत रीडिंग दर्ज करके बिल बढ़वा दिया। फिर उनका कनेक्शन भी काट दिया। जब वह घर पहुंचा तो पत्नी एक्सईएन की हरकत के बारे में बताया। 16 मार्च को किसान बिल सही करवाने की शिकायत लेकर एक्सईएन ऑफिस पहुंचा।

ये भी पढ़ें:हिंदू मंदिरों पर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोपी शिक्षक को हाई कोर्ट से राहत

एक्सईएन ने बिल सही कराने और कनेक्शन जुड़वाने के बदले में उसकी पत्नी को अकेले में भेजने के लिए कहा। पीड़ित किसान ने बताया कि उसने एक्सईएन से कई बार बिजली बिल सही करने की मिन्नतें कीं लेकिन एक्सईएन बार-बार उसकी पत्नी को बुलाने की जिद करता रहा। पीड़ित ने बताया कि लाज-शर्म के मारे उसने इस बात की शिकायत नहीं की। 31 जनवरी 2025 को एक्सईएन फिर उसके घर पहुंचे और 40 हजार रुपये के साथ पत्नी को भेजने की फिर से जिद की। इसके बाद उसने वरिष्ठ अधिकारियों से एक्सईएन की शिकायत की।

ये भी पढ़ें:मैं अपने प्रेमी के साथ जाऊंगी..शादी की जिद पर अड़ी प्रेमिका ने किया हंगामा

इस संबंध में अधीक्षण अभियंता राजबाला ने बताया कि आरोप गलत व निराधार है। जिस व्यक्ति ने यह आरोप लगाया है वह एक्सईएन से मिला नहीं है। बाद में जांच की गई तो पता चला कि जिस व्यक्ति ने यह आरोप लगाया है उसके यहां एक साल पहले गलत तरीके से बिजली उपयोग किए जाने का मामला पकड़ा गया था। जिससे उसका कनेक्शन काट दिया गया था। जिसके यह आरोप आया है। इस मामले की जांच कराई जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें