Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़send land grabbers to jail immediately cm yogi adityanath orders officers said solve it in 15 days

जमीन कब्‍जाने वालों को तुरंत जेल भेजें, CM योगी का अफसरों को आदेश; बोले-15 दिन में करें समाधान

  • सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने अफसरों को आदेश दिया कि वे जमीन कब्‍जाने वालों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई करें। उन्‍हें तत्‍काल जेल भेजें। उन्‍होंने कहा कि किसी भी सूरत में जमीन कब्‍जाने वालों से कोई नरमी नहीं बरती जानी चाहिए। उन्‍होंने अधिकारियों से 15 दिन के अंदर फरियादियों की समस्‍याओं का समाधान करने को कहा।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, हिन्‍दुस्‍तान, गोरखपुरMon, 13 Jan 2025 09:50 AM
share Share
Follow Us on

CM Yogi Adityanath in Janta Darshan: पौष पूर्णिमा पर पहली डुबकी के साथ महाकुंभ 2025 की शानदार शुरुआत हो चुकी है। इस बीच रविवार को गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी ने सोमवार की सुबह-सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन में आए ढाई सौ से अधिक फरियादियों से मुलाकात की और उनकी समस्‍याएं सुनीं। ज्‍यादातर शिकायतें जमीन पर कब्‍जे को लेकर आई थीं। इस पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने वहां मौजूद अफसरों को आदेश दिया कि वे जमीन कब्‍जाने वालों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई करें। उन्‍हें तत्‍काल जेल भेजें। उन्‍होंने कहा कि किसी भी सूरत में जमीन कब्‍जाने वालों से कोई नरमी नहीं बरती जानी चाहिए। उन्‍होंने अधिकारियों से 15 दिन के अंदर फरियादियों की समस्‍याओं का समाधान करने को कहा।

इसके साथ ही निर्देश दिया कि समस्‍याओं के समाधान के बाद फरियादियों को फोन कर उनका फीडबैक भी जरूर लिया जाए। गोरखनाथ मंदिर स्थित महंत दिग्‍वजयनाथ स्‍मृति भवन में फरियादी आए थे। सीएम योगी ने कुर्सियों पर बैठे एक-एक फरियादी के पास जाकर उनकी समस्‍याएं सुनीं।

सबके पास हो पक्‍का मकान

आवास की फरियाद लेकर आए जरूरतमंदों को सुन सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने मुख्यमंत्री आवास योजनाओं के तहत मकान दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के पास पक्का मकान होना चाहिए। इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे लोगों को भरोसा दिलाया कि धन की कमी से किसी का इलाज नहीं रुकेगा। आयुष्मान कार्ड धारकों को इलाज में कोई परेशानी न हो, इसे सुनिश्चित करने और वंचित पात्रों के कार्ड शीघ्र बनवाने के निर्देश भी दिए। महिलाओं और बच्चों से बातचीत के दौरान सीएम ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और उन्हें चॉकलेट गिफ्ट की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें