Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Security tight in main markets, UP DGP's instructions to SPs and Commissioners of all districts regarding festivals

मुख्य बाजारों में सुरक्षा सख्त, त्योहारों को लेकर सभी जिलों के एसपी और कमिश्नरों को डीजीपी का ये निर्देश

दिवाली पर मुख्य बाजारों में सुरक्षा सख्त है। यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने त्योहारों को देखते सभी जिलों के कप्तान व पुलिस कमिश्नरों को निर्देश दिए। साथ ही माहौल खराब करने के प्रयास करने वालों से सख्ती से निपटा जाए।

Deep Pandey हिन्दुस्तानTue, 29 Oct 2024 08:30 AM
share Share
Follow Us on

यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने त्योहारों को देखते सभी जिलों के कप्तान व पुलिस कमिश्नरों से कहा है कि सराफा बाजार समेत मुख्य मार्केट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी जाए। संवेदनशील स्थान चिन्हित कर वहां अतिरिक्त फोर्स मंगलवार से ही तैनात कर दी जाए। बाजारों में एंटी रोमियो स्क्वाड की डयूटी लगा दी जाए। साथ ही माहौल खराब करने के प्रयास करने वालों से सख्ती से निपटा जाए।

डीजीपी ने कहा कि धनतेरस व दीपावली पर बाजारों में काफी भीड़ रहती है। इस दौरान शांति बनाए रखने के लिए सादे कपड़ों में भी पुलिस की डयूटी लगाई जाए। जिलों में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अपनी टीम व पीएसी के साथ पैदल गश्त जरूर करें। इसके साथ ही यूपी-112 के वाहनों का संचालन कराने के लिए समन्वय बना ली जाए।

छोटी सूचना पर भी सतर्कता बरते

डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि छोटी से छोटी सूचनाओं पर भी अधिकारी व थाना पुलिस सतर्क हो जाए। कई बार ऐसी सूचनाओं में लापरवाही होने पर घटना बड़ा रूप ले लेती है। रिजर्व पुलिस कर्मियों की टीम बनाकर उन्हें क्विक रिस्पांस टीम के रूप में रखा जाए। सभी के साथ दंगा नियंत्रण के समय इस्तेमाल होने वाले उपकरणों को जरूर रखा जाए।

पटाखा गोदाम की जांच कर ली जाए

डीजीपी ने विस्फोटक पदार्थ रखने वाले व पटाखा विक्रेताओं के लाइसेंस धारकों की सूची थानावार बनाने को कहा। साथ ही आदेश दिया कि पटाखा बनाने वाले स्थलों व गोदाम की जांच आकस्मिक चेकिंग कर की जाए। यहां देख लिया जाए कि सुरक्षा के सभी मानक पूरे हैं या नहीं। मानक पूरा न मिलने पर कार्रवाई की जाए। यह भी देखा जाए कि विस्फोटक पदार्थ व पटाखों का भण्डारण आबादी से दूर किया गया हो। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को भी 24 घंटे सतर्क रहने को कहा गया है।

रेलवे-बस स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाएं

रेलवे और बस स्टेशनों पर भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को कहा गया है। इसके साथ मॉल, पार्क व मल्टीप्लेक्स में पुलिस अफसरों और थानों के नम्बर का प्रचार करने को कहा गया है। जरूरत के हिसाब से इन स्थानों पर इन नम्बरों के लिखे हुए बोर्ड लगवाए जा सकते हैं। सोशल मीडिया की लगातार मानीटरिंग करने को भी कहा है। डीजीपी ने सभी धर्म गुरुओं व शांति कमेटियों के साथ बैठक करने के लिए कहा है। सीसी कैमरे, ड्रोन से भी निगरानी लगातार करने के निर्देश दिए गए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें