Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़schools up to 8th holiday till January 14 Severe cold wreaks havoc in varanasi UP banaras weather

8वीं तक के स्कूलों में 14 जनवरी तक छुट्टी, यूपी के इस जिले में भीषण ठंड का कहर

यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में अगले कुछ दिनों में बारिश के साथ ही पारा और गिरने की भविष्यवाणी की गई है। इसे देखते हुए कक्षा आठ तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश होने लगा है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानThu, 2 Jan 2025 10:00 PM
share Share
Follow Us on

यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में अगले कुछ दिनों में बारिश के साथ ही पारा और गिरने की भविष्यवाणी की गई है। इसे देखते हुए कक्षा आठ तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश होने लगा है। गुरुवार को वाराणसी का पारा शिमला के बराबर होते ही कक्षा आठ तक के स्कूलों को अगले 12 दिनों के लिए बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। इससे छोटे बच्चों को बड़ी राहत मिल गई है। बेसिक शिक्षा विभाग के प्राइमरी स्कूल तो हर साल ही सर्दी के कारण 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक बंद रहते हैं लेकिन निजी और कान्वेंट स्कूलों के बच्चों को यह छुट्टी नहीं मिलती है। कई कान्वेंट स्कूल तीन जनवरी यानी शुक्रवार से खुलने वाले भी थे। इससे पहले छुट्टी का आदेश आने से बच्चों और उनके परिजनों को बड़ी राहत मिल गई है।

बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से जारी इस आदेश में कहा गया है कि अपर मुख्य सचिव ने बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रण में संचालित हो रहे परिषदीय विद्यालयों मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, हिन्दी और अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक शीतकालीन अवकाश 31 दिसम्बर से 14 जनवरी तक निर्धारित किया गया है।

ये भी पढ़ें:8वीं तक के स्कूल बंद, वाराणसी, कानपुर, मेरठ के बाद इस जिले के बच्चों को भी राहत

आंगनवाड़ी केंद्र भी बंद

आठवीं तक के स्कूलों के साथ ही वाराणसी के आंगनवाड़ी केंद्रों को भी 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जिलाधिकारी ने दिया है। डीएम एस राजलिंगम के आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में भीषण शीतलहर और घना कोहरा होने को देखते हुए जनपद में सभी आंगनवाड़ी केन्द्र बच्चों के लिए 14.01.2025 तक बन्द किया जाता है। आंगनवाड़ी केन्द्र बन्द होने की अवधि में कार्यकत्री, सहायिका, मिनी कार्यकत्री केन्द्र पर उपस्थित रहेंगी और नियमानुसार टीएचआर का वितरण करेंगी।

इसके साथ ही समुदाय आधारित गतिविधि और ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का आयोजन कैलेण्डर के अनुसार निर्धारित तिथियों में पहले की तरह आयोजन करती रहेंगी और अन्य शासकीय दायित्वों का निर्वहन भी पहले की तरह करती रहेंगी।

ये भी पढ़ें:Varanasi Weather: वाराणसी में सर्दी का सितम, शिमला के बराबर पारा, धूप भी बेअसर

इसी के क्रम में वाराणसी के कक्षा 1 से 8 तक के सभी परिषदीय विद्यालयों और मान्यता प्राप्त के साथ सहायता प्राप्त एवं ऐसे सभी निजी मान्यता प्राप्त विद्यालय जिन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त की है में भी 14 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश रहेंगा। इस आदेश का अक्षरशः अनुपालन करने का आदेश दिया गया है।

ये भी पढ़ें:शादीशुदा महिला टीचरों को ही करवा चौथ की छुट्टी, माध्यमिक स्कूलों का कैलेंडर जारी
ये भी पढ़ें:यूपी में प्राइमरी के स्कूलों की छुट्टी का कैलेंडर जारी, बसंत पंचमी का अवकाश खत्म

नए साल के पहले दिन बुधवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान शिमला के बराबर रिकॉर्ड किया गया। दोनों स्थानों पर पारा 16.3 डिग्री से ऊपर नहीं जा सका। तेज पछुआ हवा चलने से दिन में निकली धूप भी बेअसर रही। गुरुवार को हालांकि अधिकतम तापमान दो डिग्री बढ़कर 18 तक पहुंच गया लेकिन न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक रहने की आशंका जताई गई है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हवा का रुख बदलेगा और तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी जरूर होगी। पछुआ की जगह दक्षिण-पछुआ हवा चलेगी। इससे पहाड़ों पर बारिश की आशंका है, जबकि मैदानी इलाकों में हल्के बादलों के साथ आमतौर मौसम सामान्य रहेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें