यूपी के इस शहर में आज कक्षा 1 से 12 तक स्कूल बंद, बारिश के चलते लिया गया फैसला
यूपी के रायबरेली जिले में बारिश की वजह से आज कक्षा 1 से 12 तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं। बारिश के चलते कई इलाकों में जल भराव होने से आने-जाने में परेशानी हो रही है।
यूपी के रायबरेली जिले में शहर से लेकर गांव तक तेज बारिश के चलते कई इलाकों में जल भराव होने से आने-जाने में परेशानी हो रही है। वहीं कई स्कूलों में भी पानी भर गया है। बारिश के चलते डीएम के आदेश पर सभी बोर्डों के कक्षा 1 से 12 तक स्कूल बंद कर दिए हैं। प्रशासन ने लोगों को अलर्ट भी किया है।
रायबरेली में मंगलवार को दोपहर बाद बादलों की गड़गड़ाहट के साथ झमाझम बारिश हुई। करीब एक घंटे झमाझम बरसात से ही सड़कें सूनी हो गईं। बाद में बारिश थमने पर रोड पर वाहनों का जमावड़ा लग गया। बारिश का सिलसिला रुक रुककर देर रात तक चलता रहा। बारिश की वजह से यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड,आईसीएसई बोर्ड और संस्कृत बोर्ड के सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि अत्यधिक बारिश के चलते कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालयों में जिलाधिकारी महोदया के निर्देश पर 28 अगस्त 2024 को शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा।
लखनऊ में बारिश में बिजली ठप, डालीगंज में देर रात तक अंधेरा
उधर,लखनऊ में तेज बारिश के कारण मंगलवार को शहर के अधिकांश इलाकों में बिजली सप्लाई गुल रही। डालीगंज में बिजली के तारों पर इमली का बड़ा पेड़ गिर गया। इससे देर रात तक क्षेत्र में अंधेरा छाया रहा। वहीं बिजनौर के सरवन नगर में तेज हवा के कारण कई घंटें बिजली गुल हो गई।डालीगंज बाजार में कब्रिस्तान के मुहाने पर दशकों पुराना इमली का पेड़ सड़क पर टूटकर गिर गया। इसकी चपेट में आकर कई गाड़ियां दब गई और बिजली के तार टूट गए, इससे बाजार में अंधेरा पसर गया, जिससे कई दुकाने जल्दी बन हो गई। हालांकि देर रात तक बिजली व्यवस्था को बहाल नहीं किया जा सका। वहीं बिजनौर सरवन नगर में तेज हवा के चलने से फॉल्ट आ गया लगभग चार घंटें यहां बिजली व्यवस्था बाधित रही। बारिश की वजह से कई मोहल्लों में अंडरग्राउंड केबल फॉल्ट हो गए, जिसमें आलमबाग अमौसी पुराना लखनऊ आईटी, इंदिरानगर और राजाजीपुरम में सभी जगह लगभग तीन घंटा बिजली गुल हो गई। एफसीआई उपकेंद्र के बुद्धेश्वर फीडर ब्रेकडाउन हो गया। फैजुल्लागंज उपकेंद्र के मिल्लतनगर फीडर ब्रेकडाउन हो गया।