अनियंत्रित होकर खेत में पलटी स्कूल वैन, कई घायल, 20 बच्चे थे सवार
यूपी के हाथरस में मंगलवार को बच्चों को स्कूल लेकर जा रही ओवरलोडेड वैन सहपऊ-महरारा रोड पर अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई।
यूपी के हाथरस में मंगलवार को बच्चों को स्कूल लेकर जा रही ओवरलोडेड वैन सहपऊ-महरारा रोड पर अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और बच्चों को बाहर निकाला। घायल बच्चों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभिभावकों को हादसे की जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया। भागते हुए मौके पर पहुंचे और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ गुस्से का इजहार किया।
कस्बा सहपऊ में पीआरएस पब्लिक स्कूल की वैन मंगलवार की सुबह महरारा क्षेत्र के गांवों के बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। वैन में करीब 20 बच्चे सवार थी। सहपऊ-महरारा रोड पर गांव सैदरिया के निकट बंबे के पास वैन अनियंत्रित होकर खेत में बने गड्डे में पलट गई।
वैन के पलटते ही चीख पुकार मच गई। वैन में सवार बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग मौके पर जुटे। वैन में फंसे बच्चों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। वैन पलटने और एक दूसरे के ऊपर गिरने से कई बच्चे घायल हो गए।
इनको पास के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। हादसे की जानकारी होने पर बच्चों के परिजन और गांव के लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। वैन में ओवरलोडेड बच्चे ले जाने की बात को लेकर अभिभावकों में गुस्सा भी दिखाई दिया। गनीमत रही कि किसी बच्चे की हालत गंभीर नहीं है। समय रहते आस-पास के लोगों के पहुंचने से बड़ा हादसा टला है।