Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़School van rams into parked dumper student hangs with neck slit six children injured two in critical condition

स्कूल वैन खड़े डंपर में घुसी, छात्रा की गर्दन कटकर लटकी, छह बच्चे घायल, दो की हालत गंभीर

यूपी के बांदा में स्कूली बच्चों के साथ भीषण हादसा हुआ है। स्कूल वैन के डंपर से टकराने के कारण एक बच्ची का गर्दन कटकर लटक गया। छह अन्य बच्चे घायल हुए हैं। दो की हालत गंभीर है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, पैलानी (बांदा) संवाददाता।Tue, 18 Feb 2025 09:21 PM
share Share
Follow Us on
स्कूल वैन खड़े डंपर में घुसी, छात्रा की गर्दन कटकर लटकी, छह बच्चे घायल, दो की हालत गंभीर

यूपी के बांदा में स्कूली बच्चों के साथ दर्दनाक हादसा हुआ है। स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों को लेकर घर जा रही वैन मंगलवार दोपहर सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई। हादसे में चालक की बगल वाली सीट पर बैठी दस साल की अक्स की गर्दन कटकर खाल से लटक गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वैन में सवार छह अन्य बच्चे भी घायल हो गए हैं। इनमें दो की हालत नाजुक है। पुलिस प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। रोते-बिलखते परिजन अस्पताल पहुंचे। बच्चों के अनुसार चालक बहुत तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था। हादसे के बाद वह मौके से फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

पैलानी डेरा स्थित जीडी पब्लिक स्कूल की छुट्टी के बाद पड़ेरी गांव निवासी चालक मंत्री यादव वैन से बच्चों को घर छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान सिंधनकलां मोड़ के पास वैन सड़क किनारे खड़े डंपर में जा घुसी। हादसा होते ही चीख पुकार मच गई। आसपास के राहगीर और अन्य लोग दौड़कर स्कूल वैन के पास पहुंचे। वहां का नजारा देख भौंचक रह गए। चालक के बगल में बैठी अक्स की गर्दन कटकर लटक रही थी। उसके चेहरे पर भी गंभीर चोट लगी थी।

कक्षा तीन में पढ़ने वाली अक्स पिपरोदन के रहने वाले अजीज खान की बेटी थी। लोगों ने वैन में फंसे छह बच्चों को निकालकर पुलिस को सूचना दी। क्षेत्रीय पुलिस के साथ एसडीएम शशिभूषण मिश्र, तहसीलदार विकास यादव भी पहुंचे और घायल बच्चों को सीएचसी ले गए। यहां से तीन बच्चों को जिला अस्पताल भेजा गया। इनमें दो को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घायल बच्चों के मुताबिक चालक वैन काफी तेजी से दौड़ा रहा था। चर्चा यह भी रही कि चालक शराब का लती है। हादसे के वक्त वह पीये था या नहीं, उसके भाग जाने के कारण पता नहीं चल सका है।

ये बच्चे हुए घायल

15 वर्षीय कुलदीप पुत्र रामावतार निवासी शेखपुर,

10 वर्षीय रामनरेश पुत्र रामकेश निवासी ग्राम मरझा

10 वर्षीय अंश पुत्र प्रदीप ग्राम पिपरोदर

आठ वर्षीय शिवम पुत्र शिवमोहन ग्राम शेखपुर

छह वर्षीय अन्नू निवासी शेखपुर

पांच वर्षीय अनन्या पुत्री विनय निवासी ग्राम मरझा

अगला लेखऐप पर पढ़ें