Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़SC ST OBC should also get reservation AMU Yogi said Aligarh also attacked opposition

AMU में भी एससी-एसटी, OBC को आरक्षण मिलना चाहिए, अलीगढ़ में बोले योगी, विपक्ष पर भी बोला हमला

  • मुख्यमंत्री ने कहा कि कल सर्वोच्च न्यायालय ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को अल्पसंख्यक स्वरूप में रहना चाहिए या सामान्य स्वरूप में इसको लेकर फैसला सुनाया है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, अलीगढ़।, वरिष्ठ संवाददाताSat, 9 Nov 2024 04:06 PM
share Share

अलीगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, संविधान में व्यवस्था के बावजूद एएमयू में दलितों को आरक्षण क्यों नहीं दिया जाता। एएमयू में भी एससी-एसटी को आरक्षण मिलना चाहिए। मुख्यमंत्री शनिवार को खैर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कल सर्वोच्च न्यायालय ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को अल्पसंख्यक स्वरूप में रहना चाहिए या सामान्य स्वरूप में इसको लेकर फैसला सुनाया है। भारत सरकार के पैसे से चलने वाला एक ऐसा संस्थान जहां अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ी जाति के लोगों को कोई आरक्षण नहीं दिया जाता है लेकिन वहां पर मुसलमान के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था है।

वह एएमयू अपने स्वयं के माध्यम से कर रही है। यहां पर भी एससी एसटी को भी आरक्षण मिलना चाहिए। लेकिन कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी ऐसा नहीं चाहती है। इन सबको अल्पसंख्यकों का वोट चाहिए। यह सब लोग आपकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। यह लोग राष्ट्रीय असिमता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

सपा-कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लाल टोपी काले कारनामे को बढ़ावा मत दो, नहीं तो यह लोग अराजकता फैलाने के साथ प्रदेश को पीछे धकेल देंगे। इन्होंने खटाखट-खटाखट के नाम पर जनता को गुमराह किया। इन्होंने 1-1 लाख रुपये देने का वायदा किया था। चुनाव खत्म, इनकी घोषणा खत्म। जो अराजकता, जंगलराज कायम करने के साथ गलत व्यक्तियों को संरक्षण दें, ऐसे लोगों को किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए। अब समय आ गया है। ऐसे लोगों को सबक सिखाने के साथ इनका सफाचट कर दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें