Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़saurabh s wife packed his body in drum left in meerut and went to himachal with her lover kept uploading photos

पति के 15 टुकड़े ड्रम में सील कर हिमाचल घूमने चली गई पत्‍नी, अपलोड करती रही हिल स्‍टेशन के फोटो

  • हत्या के बाद सौरभ का मोबाइल लेकर मुस्कान और साहिल शिमला, कसौल समेत हिमाचल में कई जगह घूमने चले गए। सौरभ के मोबाइल फोन से सोशल मीडिया पर हिलस्टेशन के फोटो अपलोड किए ताकि ये दिखाया जा सके कि सौरभ घूमने गया है। पुलिस ने मुस्कान की गिरफ्तारी के बाद सौरभ का फोन बरामद कर लिया है।

Ajay Singh प्रमुख संवाददाता, मेरठWed, 19 March 2025 08:47 AM
share Share
Follow Us on
पति के 15 टुकड़े ड्रम में सील कर हिमाचल घूमने चली गई पत्‍नी, अपलोड करती रही हिल स्‍टेशन के फोटो

मेरठ में मुस्‍कान नाम की एक महिला ने प्रेमी संग मिलकर अपने पति की हत्‍या की फिर लाश के 15 टुकड़े कर दिए। मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने हत्याकांड को अंजाम देने के बाद इसे छिपाने के लिए बड़ी प्लानिंग की। लाश को ड्रम में डालकर सीमेंट के घोल से जमा दिया, ताकि दुर्गंध न आए और मौका देखकर इसे ठिकाने लगा दें। हत्या के बाद सौरभ का फोन लेकर मुस्कान और साहिल शिमला, कसौल समेत हिमाचल में कई जगह घूमने चले गए। सौरभ के मोबाइल फोन से सोशल मीडिया पर हिलस्टेशन के फोटो अपलोड किए ताकि ये दिखाया जा सके कि सौरभ घूमने गया है। पुलिस ने मुस्कान की गिरफ्तारी के बाद सौरभ का फोन बरामद कर लिया है।

मुस्कान और साहिल ने सौरभ की हत्या की और इसके बाद दोनों ने सौरभ का फोन लिया और इसका पासवर्ड अनलॉक कर लिया। मुस्कान ने पांच मार्च को मोहल्ले और परिजनों को बताना शुरू कर दिया कि वह सौरभ के साथ घूमने हिमाचल जा रही है। बेटी पीहू को मायके में मां के पास छोड़ दिया। मुस्कान प्रेमी के साथ कसौल और हिमाचल घूमने चली गई। यहां मुस्कान ने सौरभ के मोबाइल से हिल स्टेशन और अपने कुछ फोटो लिए और फेसबुक-इंस्टाग्राम पर अपलोड किए। हालांकि किसी भी फोटो में सौरभ नहीं था। ऐसा इसलिए किया ताकि भ्रम फैलाया जा सके कि सौरभ जीवित है। कई दिन घूमने के बाद मुस्कान और साहिल दो दिन पहले वापस लौट आए थे। मुस्कान इंदिरानगर वाले मकान पर ताला लगाकर मायके चली आई।

ये भी पढ़ें:सीमेंट में जम गई थी सौरभ की लाश, पत्नी ने ऐसे मारा कि निकालने में घंटों लग गए

यहां मुस्कान के परिजनों ने सौरभ के बारे में पूछा तो पहले तो मुस्कान बहाने बनाती रही, लेकिन फिर टूट गई और उसने अपनी मां को मंगलवार दोपहर कत्ल की बात बता दी। इसके बाद मुस्कान की मां ने परिवार को सूचना दी और मुस्कान को लेकर ब्रह्मपुरी थाने पहुंच गई।

मुस्कान की निशानदेही पर पकड़ा गया साहिल

मुस्कान ने थाने में पुलिस को पूरी कहानी बताई। बताया किस तरह सौरभ की हत्या की। इसके बाद पुलिस ने साहिल का नाम और पता समेत मोबाइल नंबर लिया। पुलिस टीम को साहिल के घर भेजा और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की निशानदेही पर चाकू बरामद किया गया। मुस्कान और साहिल को इंदिरानगर स्थित मकान पर लाया गया और यहां पूरी वारदात का सीन दोहराया गया। फोरेंसिक टीम को मकान के बाथरूम और पीछे वाले हिस्से में रखे ड्रम के पास खून के निशान भी मिले हैं। सभी साक्ष्य को सुरक्षित किया गया।

अपराध बोध में हत्या का खुद किया खुलासा

पुलिस ने मुस्कान से थाने में पूछताछ की। इस दौरान मुस्कान ने बताया कि कत्ल करने के बाद 5 मार्च को साहिल के साथ वह पहले मसूरी गई थी। इसके बाद वे लोग शिमला घूमने के लिए गए थे। 17 मार्च को मुस्कान और साहिल दोनों वापस लौट आए। देर रात मुस्कान ने अपने पिता प्रमोद रस्तोगी को पति सौरभ के हत्या की पूरी कहानी बताई। बताया कि अपराध बोध के कारण सो नहीं पा रही। इसके बाद मंगलवार सुबह मुस्कान को साथ लेकर उसके पिता थाने पहुंच गए और पुलिस को पूरे हत्याकांड की जानकारी दी।

साहिल ने बनाई थी सीमेंट में लाश को जमाने की प्लानिंग

पुलिस ने मुस्कान और साहिल से पूछताछ की। इस दौरान खुलासा हुआ के साहिल ने ही सौरभ की हत्या कर लाश को इस तरह से सीमेंट के घोल में जमाने की प्लानिंग बनाई थी। साहिल ने कुछ फिल्मों में इस तरह के सीन देखे थे जिसमे लाश को सीमेंट के घोल में डुबो दिया जाता था, जिसके बाद दुर्गंध नहीं फैलती थी। ऐसा ही सौरभ की लाश के साथ किया गया।

नशा करने का आदी है साहिल तंत्र क्रिया भी करता है

पुलिस अफसरों की माने तो गिरफ्तार साहिल नशा करने का आदी है। आरोपी तांत्रिक क्रिया भी करता है। फिलहाल साहिल से पूछताछ की जा रही है। पता करने का प्रयास किया जा रहा है कि हत्या में कोई अन्य आरोपी तो शामिल नहीं है। यह भी खुलासा हुआ कि जिस बेहोशी की दवा को सौरभ को खिलाया दिया गया था, वह दवा साहिल ने ही लाकर दी थी।

सौरभ ने पढ़ लिए थे मुस्कान-साहिल के व्हाट्सएप मैसेज

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि सौरभ ने कुछ दिन पहले ही मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल के व्हाट्सएप मैसेज पढ़ लिए थे। दोनों की आपस में अश्लील बातचीत हो रही थी इसी बात को लेकर सौरभ ने आपत्ति की थी। इसके बाद घर में काफी विवाद हुआ था। इसी विवाद के चलते मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने सौरभ की हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें:लंदन से लौटे पति की हत्या कर शव के टुकड़े काटे, फिर प्रेमी संग निकल गई शिमला

पिछले दरवाजे से लाश लेकर गई पुलिस

सौरभ ब्रह्मपुरी के इंदिरा नगर फेज 2 में पत्नी के साथ रहता था। इंदिरा नगर फेज 3 में सौरभ के मां पिता और भाई-बहन रहते हैं। सौरभ की हत्या की सूचना पर दोनों कॉलोनी के लोग सौरभ के घर पर जमा हो गए। इस दौरान पुलिस ने मुख्य गेट का दरवाजा बंद कर दिया और अंदर अपनी कार्रवाई जारी रखी। बाहर गली में भीड़ बढ़ती चली गई और आक्रोश फैल गया। माहौल बिगड़ता देख पुलिस पिछले दरवाजे से ड्रम में बंद सौरभ की लाश को लेकर किसी तरह वहां से निकली। घंटों बाद माहौल सामान्य हो सका।

भाई की तहरीर पर मुकदमा

एसपी सिटी ने बताया कि मुस्कान ने अपने परिजनों को हत्या करने की बात बताई थी। इसके बाद मंगलवार को परिजन ही मुस्कान को लेकर थाने पहुंचे थे और हत्या की बात कबूली। वहीं सौरभ के भाई राहुल उर्फ बबलू ने ब्रह्मपुरी थाने में तहरीर दी। राहुल ने बताया कि सात मार्च से सौरभ लापता था। वह 18 मार्च को लोगों से पूछताछ कर रहा था। इस दौरान मुस्कान साहिल के साथ वहां पहुंच गई। राहुल ने भाभी से भाई के बारे में जानकारी की लेकिन वह सही जवाब नहीं दे सकी। राहुल घर के भीतर गया तो उसे तेज बदबू महसूस हुई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें