Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Saurabh Jain Suman threatened to send jail for rape called and asked for Rs 1 crore from mother call from pakistan

कवि सौरभ जैन सुमन को रेप में जेल भेजने की धमकी, कॉल कर मां से मांगे एक करोड़, पाकिस्तान के नंबर से आया फोन

मेरठ में साइबर ठगों ने मशहूर कवि सौरभ जैन की मां और अंबिका जैन अंबर की सास को डिजिटल अरेस्ट करने का प्रयास करते हुए एक करोड़ रुपये मांगे।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Sep 2024 10:40 PM
share Share
Follow Us on

मेरठ में साइबर ठगों ने मशहूर कवि सौरभ जैन की मां और अंबिका जैन अंबर की सास को डिजिटल अरेस्ट करने का प्रयास करते हुए एक करोड़ रुपये मांगे। पाकिस्तान के नंबर से व्हाट्सएप कॉल की गई और पैसे न देने पर सौरभ जैन को दुष्कर्म के मामले में जेल भेजने की धमकी दी। इस घटना के बाद कवि सौरभ जैन की मां की हालत बिगड़ गई। सौरभ जैन ने एसएसपी को मामले से अवगत कराते हुए शिकायत दर्ज कराई है। इससे पहले पांडवनगर में रिटायर्ड बैंक कर्मचारी को साइबर हैकर द्वारा डिजिटल अरेस्ट किया गया था। 

कवि सुरभ जैन की मां सरिता जैन के पास गुरुवार दोपहर पाकिस्तान के नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया। हैकर ने खुद को महाराष्ट्र पुलिस का कमिश्नर बताया। उसने कहा कि उनके बेटे ने एक युवती से दुष्कर्म किया है। मुंबई पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। अगर जेल जाने से बचाना है तो जल्दी से एक करोड़ रुपये उनके खाते में ट्रांसफर कर दो। जब तक रुपये ट्रांसफर न हो जाएं फोन मत काटना। 

फोन पर यह सब सुनते ही कवि की मां घबरा गई। इसी दौरान उनके बेटे सौरभ जैन का दूसरे फोन पर कॉल आ गया। सौरभ जैन ने बताया कि वह बिल्कुल ठीक हैं। यह सुनकर मां ने हैकर का फोन काट दिया। हैकर ने उनके मोबाइल पर 40 से ज्यादा बार कॉल की। शाम को सौरभ जैन घर पहुंचे और मामले की शिकायत एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा से की।

कवि सौरभ जैन ने नोएडा का कार्यक्रम किया निरस्त

कवि सौरभ जैन का कहना है कि जिस समय उनकी मां को फोन कर एक करोड़ रुपये मांगे गए तब वह दिल्ली में थे। शुक्रवार को उनका नोएडा में कार्यक्रम है। अब वह कार्यक्रम कैंसिल कर दिया है। एसएसपी से शिकायत कर दी है।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें