Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़satyendra das turned from teacher to priest service of ramlala from tent to grand temple passed away on maghi purnima

टेंट से भव्‍य मंदिर तक रामलला की सेवा, माघी पूर्णिमा पर परलोक गए सत्येंद्र दास शिक्षक से पुजारी बने थे

  • आचार्य सत्‍येंद्र दास पिछले 37 सालों से रामलला की सेवा को समर्पित थे। उन्‍होंने शिक्षक की नौकरी छोड़कर पुजारी बने थे। टेंट से भव्‍य मंदिर तक रामलला की सेवा करने वाले आचार्य सत्‍येंद्र दास की राममंदिर आंदोलन में भी महत्‍वपूर्ण भूमिका रही।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 10:46 AM
share Share
Follow Us on
टेंट से भव्‍य मंदिर तक रामलला की सेवा, माघी पूर्णिमा पर परलोक गए सत्येंद्र दास शिक्षक से पुजारी बने थे

Acharya Satyendra Das Passed Away: अयोध्‍या में राम मंदिर के मुख्‍य पुजारी आचार्य सत्‍येंद्र दास का निधन हो गया है। बुधवार को माघी पूर्णिमा के दिन वह परलोक सिधार गए। लखनऊ स्थित संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्‍थान (एसजीपीजीआई) में उन्‍होंने अंतिम सांस ली। ब्रेन स्‍ट्रोक के बाद उन्‍हें 3 फरवरी को पीजीआई में भर्ती कराया गया था। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने भी पीजीआई जाकर उनका हाल जाना था। आचार्य सत्‍येंद्र दास पिछले 37 सालों से रामलला की सेवा को समर्पित थे। उन्‍होंने शिक्षक की नौकरी छोड़कर पुजारी बने थे। टेंट से भव्‍य मंदिर तक रामलला की सेवा में तल्‍लीन रहे आचार्य सत्‍येंद्र दास की राममंदिर आंदोलन में भी महत्‍वपूर्ण भूमिका रही।

87 साल की उम्र में अंतिम सांस लेने वाले आचार्य सत्‍येंद्र दास अयोध्‍या में बाबरी ढांचे के विध्‍वंस से लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भव्‍य राममंदिर के निर्माण और रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा तक के साक्षी रहे हैं। व‍ह पिछले 37 वर्षों से रामलला की सेवा कर रहे थे। टेंट में रहे रामलला की उन्‍होंने 28 वर्षों तक सेवा की। वह वहां प्रतिदिन पूजा-पाठ करते रहे। गोरक्षपीठ और ब्रह्रमलीन गोरक्षपीठाधीश्‍वर महंत दिग्विजयनाथ और महंत अवेद्यनाथ से उनका विशेष लगाव था। वर्तमान गोरक्षपीठाधीश्‍वर और सीएम योगी आदित्‍यनाथ से भी उनके बहुत अच्‍छे संबंध थे।

ये भी पढ़ें:राममंदिर के मुख्‍य पुजारी आचार्य सत्‍येंद्र दास का निधन, PGI में ली अंतिम सांस

आचार्य सत्‍येंद्र दास के निधन पर सीएम योगी ने गहरा दुख जताया है। सीएम योगी ने 'एक्‍स' पर एक पोस्‍ट में लिखा- ' परम रामभक्त, श्री राम जन्मभूमि मंदिर, श्री अयोध्या धाम के मुख्य पुजारी आचार्य श्री सत्येन्द्र कुमार दास जी महाराज का निधन अत्यंत दुःखद एवं आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है। विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा शोक संतप्त शिष्यों एवं अनुयायियों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति।'

आचार्य सत्‍येंद्र की कहानी

आचार्य सत्‍येंद्र दास के बारे में मिली जानकारी के अनुसार उन्‍होंने 1975 में संस्‍कृत विद्यालय से आचार्य की डिग्री हासिल की थी। 1976 में उन्‍होंने अयोध्‍या के संस्‍कृत महाविद्यालय में सहायक शिक्षक के तौर पर ज्‍वाइन किया। तत्‍कालीन रिसीवर ने मार्च 1993 में उन्‍हें पुजारी के तौर पर नियुक्‍त किया था। राम जन्‍मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्‍ट के महासचिव चंपत राय उन्‍हें याद करते हुए कहते हैं कि 1993 में जब पुजारी के रूप में उनकी नियुक्ति हुई थी तब यहां की व्‍यवस्‍था कमिश्‍नर के हाथ में थी। उन्‍होंने आचार्य सत्‍येंद्र दास जी से मानधन/ सम्‍मान राशि के बारे में पूछा। इस पर आचार्य सत्‍येंद्र दास जी का जवाब था कि मात्र सौ रुपए मेरे लिए पर्याप्‍त होंगे। मैं तो हनुमानगढ़ी का साधु हूं। इससे ज्‍यादा की मुझे चाह नहीं है।

बताया जाता है कि पुजारी के रूप में नियुक्ति के बाद उन्‍हें प्रतिमाह 100 रुपए ही मिलते थे। हालांकि बाद में इस वेतन में बढ़ोत्‍तरी की गई। आचार्य सत्‍येंद्र दास की तबीयत कुछ समय से खराब चल रही थी। खराब स्‍वास्‍थ्‍य और बढ़ती उम्र के बावजूद राम मंदिर निर्माण और रामलला प्राण प्रतिष्‍ठा के दौरान उन्‍होंने सक्रिय भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें:माघी पूर्णिमा पर महाकुंभ में श्रद्धालुओं का रेला, सीएम वॉर रूम से कर रहे निगरानी

निधन से शोक

आचार्य सत्‍येंद्र दास के निधन से उनके शिष्‍यों और जानने वालों के बीच शोक फैल गया है। सीएम योगी आदित्‍यनाथ, डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कई साधु संन्‍यासियों और उन्‍हें जानने वालों ने आचार्य सत्‍येंद्र दास के निधन पर शोक जताया है। डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने शोक संदेश में लिखा- 'श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी, प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, आचार्य सत्येंद्र दास जी के निधन की सूचना अत्यंत दुःखद व पीड़ादायक है। श्री राम जन्मभूमि आंदोलन से श्री रामलला के पुनर्स्थापन तक उनका योगदान अविस्मरणीय है जो आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरणा देगा। उनका निधन संत समाज तथा आध्यात्मिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल अनुयायियों को यह असीम दु:ख सहन करने की शक्ति दें। ॐ शांति!' बाबरी मस्जिद के पैरोकार रहे इकबाल अंसारी ने भी उनके निधन पर दु:ख जताया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें