Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Satish Mahana reprimanded AMA said if investigation is done then you will go to jail

तु्म्हारी जांच करा ली तो जेल चले जाओगे, सतीश महाना ने एएमए को लगाई फटकार

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने समग्र विकास को लेकर बुलाई गई समीक्षा बैठक में कानपुर में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी पर नाराजगी जताई। महाना ने अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा तुम्हारी जांच करा ली तो जेल चले जाओगे।

Pawan Kumar Sharma प्रमुख संवाददाता, कानपुरThu, 17 April 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
तु्म्हारी जांच करा ली तो जेल चले जाओगे, सतीश महाना ने एएमए को लगाई फटकार

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने समग्र विकास की बैठक करते हुए कानपुर में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। सैबसी झील का उद्घाटन के बावजूद रखरखाव के लिए संस्था को हस्तांतरित न करने पर जिला पंचायत के अपर मुख्य कार्यपालक (एएमए) रवींद्र कुमार गुप्ता पर काफी नाराज नजर आए। कहा, तुम्हारा सब काम गड़बड़ है। मेरे साथ चलो, सभी सड़कों की हालत दिखाता हूं। अगर तुम्हारी ईमानदारी से जांच करा ली जाए तो जेल चले जाओगे। क्षेत्र के लोग कहते हैं अध्यक्ष जी ने ये खराब सड़क बनवाई है।

महाना ने विभिन्न मुद्दों पर नाराजगी जताने के साथ जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के कुछ कार्यों की प्रशंसा भी की। महाना ने बारात के कारण सड़कों पर लग रहे जाम, मेगा लेदर क्लस्टर, डिफेंस कॉरिडोर, रिंग रोड, ट्रांसगंगा सिटी से कानपुर के लिए गंगा में बनने वाले की समीक्षा करने संग जरूरी दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने कई मुद्दों पर जल निगम के अधिकारियों को भी फटकार लगाई। कहा, सड़क खोदने पर प्राथमिकता पर बनाएं।

सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने समग्र विकास कार्यों की बैठक की। रिंग रोड के निर्माण की समीक्षा में एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि चार पैकेज में होने वाले कार्य में तीन पैकेज पर कार्य शुरू हो गया है। एक पैकेज का टेंडर प्रक्रियाधीन है। कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य की समीक्षा में एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि दो पैकेज में काम पूरा है। निर्माण पीएनसी इन्फ्राटेक ने शुरू कर दिया है। परियोजना का निर्माण छह लेन में शहीद पथ जंक्शन से शुरू होकर बनी पर समाप्त होगा। पैकेज दो ऊपरगामी बनाया जाएगा तथा आउटर रिंग रोड के निकट नीचे उतरेगा। आउटर रिंग रोड पर जंक्शन का निर्माण किया जाएगा। जाजमऊ से चकेरी एयरपोर्ट को जाने वाले मार्ग में आ रही दिक्कतों को दूर कर जल्द काम पूरा कराएं। इसमें पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर और केस्को एमडी मिलकर समस्या का समाधान करें। पनकी पड़ाव पुल में चार लेन मार्ग बनाए जाने को लेकर सेतु निगम ने प्रस्ताव बनाकर कार्य योजना में सम्मिलित कर दिया है।

ये भी पढ़ें:प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली पत्नी, पति ने करा दी दोनों की शादी
ये भी पढ़ें:आर्य समाज मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों से हुई शादी भी वैध, हाईकोर्ट का फैसला

विधानसभा अध्यक्ष लाल बंगला बाजार में अंडरग्राउंड विद्युत केबल का कार्य जल्द पूरा कराने के लिए केस्को एमडी को निर्देश दिया। कार्य में सड़क को लेकर आ रही बाधा की जानकारी मिलने पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि तोड़ने की बात कहते हुए कहा कि दोबारा बनवाने के लिए नगर निगम से कहेंगे अन्यथा अपनी विधायक निधि से पैसा दे देंगे। डिफेंस कॉरिडोर में जल्द भूमि अधिग्रहण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।

महाना ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। कुछ दिन पहले सरसौल की स्थिति देख आश्चर्य हुआ। पूछने पर मालूम पड़ा कि अधिकतर कर्मचारी अधिकारियों के बंगले पर हैं। महाना ने डीएम को जांच कराने का निर्देश दिया। विधायक नीलिमा कटियार ने सोमनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर चल रहे काम की प्रशंसा की। ट्रांसगंगा सिटी से कानपुर के लिए गंगा पर बनने वाले पुल का इस्टीमेट 528 से बढ़कर 799.99 करोड़ हो गया है। हर तकनीकी कमेटी से एप्रूवल मिल गया है। महाना ने कहा कि इसे जल्द कराओ। चकेरी के आगे हाथीपुर के पास एनएचएआई ने कट बंद कर दिया जिससे लोगों को 6 किमी का चक्कर काटना पड़ता है। महाना ने जांच कर कट खोलने के निर्देश दिए। कानपुर-शुक्लागंज पुल के नए निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने वित्तीय स्वीकृति के लिए शासन स्तर पर फाइल लंबित होने की बात कही।

ये भी पढ़ें:मुर्शिदाबाद पर विपक्ष की चुप्पी ने खोली उनकी पोल: सीएम योगी आदित्यनाथ
अगला लेखऐप पर पढ़ें