गैरहाजिर होने के आदी अनुचर को सेवा से हटाया
संतकबीरनगर में एसपी सत्यजीत गुप्ता ने अनुचर मनोज कुमार को 950 दिन गैरहाजिर रहने के कारण सेवा से हटा दिया। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश शासन की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत की गई। मनोज कुमार की प्रारंभिक जांच...
संतकबीरनगर। एसपी सत्यजीत गुप्ता ने ड्यूटी से गैरहाजिर होने के आदी अनुचर मनोज कुमार को सेवा से हटा दिया। एसपी ने यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय के स्पष्ट जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत की। अनुचर मनोज कुमार पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम तेनुआ, पोस्ट टिनिच थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती को उसकी सेवा अवधि में 950 दिन गैरहाजिर रहने तथा ड्यूटी से गैरहाजिर रहा है। अनुचर मनोज कुमार 02 जनवरी 2001 को जनपद महाराजगंज से अनुचर के पद पर नियुक्त हुआ था। वर्तमान समय में रिजर्व पुलिस लाइन जनपद संतकबीरनगर में कार्यरत था। अनुचर मनोज कुमार उपरोक्त की प्रारम्भिक जांच दीपांशी राठौर तात्कालिक क्षेत्राधिकारी कार्यालय द्वारा की गई थी। जिसमें अनुचर मनोज कुमार दोषी पाया गया। जिसके उपरान्त विभागीय कार्यवाही की जांच ब्रजेश सिंह तात्कालिक पीठासीन अधिकारी क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद द्वारा की गई थी। अनुचर मनोज कुमार उपरोक्त जांच व विभागीय कार्यवाही के दौरान भी गैरहाजिर रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।