Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsYouth Attempts Suicide Over Girlfriend s Silence Police Save Life

फोन पर प्रेमिका नहीं की बात तो प्रेमी ने आत्महत्या की डाल दी पोस्ट

Santkabir-nagar News - धनघटा क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने अपनी प्रेमिका से फोन पर बात न करने के कारण फेसबुक पर आत्महत्या का पोस्ट डाल दिया। पुलिस की सक्रियता से युवक की जान बच गई। पुलिस ने उसे काउंसलिंग की और दोबारा...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरTue, 7 Jan 2025 10:43 AM
share Share
Follow Us on

संतकबीरनगर्र हिन्दुस्तान टीम। धनघटा क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक ने फोन पर प्रेमिका के बात नहीं करने से क्षुब्ध होकर रविवार की शाम को फेसबुक पर जहर खा कर आत्म हत्या करने की पोस्ट डाल दी। सोशल मीडिया सेल की सूचना पर धनघटा पुलिस सक्रिय हो गई और रात दो बजे प्रेमी युवक के घर धमक पड़ी। पुलिस की सक्रियता से युवक की जान बची। पुलिस ने काउंसलिंग की और दोबारा ऐसी हरकत नहीं किए जाने की युवक को हिदायत दी।

एसओ रामकृष्ण मिश्र ने बताया कि धनघटा क्षेत्र के अहरा गांव के रहने वाले 21 वर्षीय युवक का क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती से करीब एक साल से चक्कर चल रहा था। दोनों फोन पर अक्सर बातचीत करते थे। इधर कई दिनों से युवती ने युवक से फोन पर बातचीत करना बंद कर दिया। जिसकी वजह से युवक काफी परेशान हो गया। क्षुब्ध होकर युवक ने पांच जनवरी 2025 को शाम 16.24 बजे फेसबुक पर खुद के जरिए आत्महत्या किए जाने की पोस्ट डाल दी। जिसके उपरांत मेटा कंपनी से अलर्ट प्राप्त होने के बाद पुलिस मुख्यालय (सिग्नेचर बिल्डिंग), लखनऊ व सोशल मीडिया सेल संतकबीरनगर ने उक्त युवक की लोकेशन की सूचना दी। साथ ही युवक के जरिए आत्महत्या किए जाने की सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने की जानकारी दी।

सूचना मिलते ही एसओ राम कृष्ण मिश्रा, एसएसआई राम वशिष्ठ, एसआई रामदरश यादव, हेड कांस्टेबल इंद्रजीत और प्रमोद राय के साथ थाने से निकल पड़े। पुलिस टीम रात दो युवक के घर पहुंची। एसओ ने बताया कि युवक को बुला कर पूछताछ की तो उसने प्रकरण की जानकारी दी। स्पष्ट तौर पर युवक ने कहा कि उसकी प्रेमिका ने फोन पर बातचीत बंद कर दी है। उसी वजह से वह जहर खा कर जान देने की पोस्ट फेसबुक पर अपलोड कर दिया था। युवक को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। युवक को दोबारा ऐसी हरकत न करने के संबंध में हिदायत दी गई। युवक का लिखित व मौखिक बयान दर्ज किया गया। परिजनों ने पुलिस की तत्परता से बेटे की जान बचने का जिक्र किया और धनघटा पुलिस टीम की प्रशंसा की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें