Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsYouth Assaulted Over Old Rivalry in Sikri Village Police File Case

चार के खिलाफ मारपीट कर बाइक और मोबाइल क्षतिग्रस्त का मुकदमा

Santkabir-nagar News - नाथनगर के ग्राम सिकरी में पुरानी रंजिश के चलते मनबढ़ युवकों ने अजीत चौधरी को मारपीट कर घायल कर दिया। उन्होंने उसकी बाइक और मोबाइल को भी क्षतिग्रस्त किया। पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरMon, 20 Jan 2025 03:29 AM
share Share
Follow Us on

नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। महुली थाना क्षेत्र के ग्राम सिकरी में शनिवार शाम में पुरानी रंजिश को लेकर मनबढ़ युवकों ने एक युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। मनबढ़ों ने बाइक और मोबाइल क्षतिग्रस्त कर दिया। इस मामले में पुलिस ने रविवार को पीड़ित की तहरीर पर चार के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया है। इस मामले को लेकर गांव में तनाव बना हुआ है।

क्षेत्र के सिकरी निवासी अजीत चौधरी पुत्र परशुराम चौधरी पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में बताया है कि शनिवार शाम करीब पांच बजे वह गांव में था। इसी दौरान सर्वेश सिंह, आयुष सूर्यवंशी अपने अन्य सहयोगियों के साथ पहुंचा। पुरानी रंजिश को लेकर गाली देने लगे। एतराज करने पर विपक्षी भड़क गए। अजित चौधरी को मार पीटकर घायल कर दिया। मोबाईल और बाइक क्षतिग्रस्त कर दिया। जानमाल धमकी भी दी गई। पुलिस तहरीर के आधार पर प्रतिवादी सर्वेश सिंह, सूर्यांश सिंह पुत्रगण कमलेश सिंह, आयुष सूर्यवंशी पुत्र अवनीश पाल एवं पंकज मद्देशिया पुत्र घनश्याम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें