मण्डलायुक्त ने की विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा
सन्तकबीरनगर, निज संवाददाता। रोल प्रेक्षक मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल अखिलेश सिंह ने 1 जनवरी 2025
सन्तकबीरनगर, निज संवाददाता। रोल प्रेक्षक मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल अखिलेश सिंह ने 1 जनवरी 2025 के आधार पर निर्वाचक नामवलियों का विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत जनपद का भ्रमण किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम जयप्रकाश, सीडीओ जयकेश त्रिपाठी व ईआरओ, एईआरओ के साथ बैठक की। बूथों पर मतदाता पुनरीक्षण के लिए लगे शिविर का निरीक्षण भी किया।
मण्डलायुक्त जनपद के तीनों निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम से उनके क्षेत्र में मतदाता पुनरीक्षण अभियान की अद्यतन स्थिति एवं प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की। जेण्डर रेशियो, एपिक रेशियो के संबंध में अवश्यक सुझाव भी दिये। उन्होंने कहा कि निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण अभियान के दौरान जेण्डर रेशियों पर विशेष ध्यान दिया जाए। अपेक्षाकृत जनपद में पुरूष मतदाताओं के सापेक्ष महिला मतदाताओं की संख्या कम है। इसके लिए विशेष प्रयास कर शत प्रतिशत पात्र महिला मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल किया जाए। उन्होंने अभियान में अब तक किए गए कार्यों समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने मतदाता सूची में नाम एवं फोटो की मिस मैचिंग एवं अन्य किसी त्रुटि की दशा में बार-बार एवं क्रास चेकिंग करवाते हुए अंतिम रूप से शुद्धतम मतदाता सूची जारी किये जाने का निर्देश दिया। मतदाता सूची को शत प्रतिशत परिस्कृत एवं शुद्धतम रूप में जारी किए जाने के लिए संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की सम्पूर्ण प्रक्रिया के दौरान प्रत्येक स्तर पर संवेदनशीलता एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा विशेष पुनरीक्षण अभियान में बीएलओ, बीएलए सहित पुनरीक्षण कार्य में लगे सभी अधिकारी एवं कर्मचारी आवश्यकतानुसार डोर-टू-डोर सर्वे कर इसका परीक्षण कर लें कि कहीं कोई उनके आस-पास का व्यक्ति वोटर की पात्रता रखने के बावजूद भी पंजीकृत होने से न छूटे। आगामी 01 जनवरी 2025 को जो भी 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहा है तो उसे प्रत्येक दशा में फार्म-6 भरते हुए मतदाता सूची में सम्मिलित कर दिया जाए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम जयप्रकाश ने बैठक में विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान से जुड़े अधिकारियों को मण्डलायुक्त के दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कार्यों में गुणवत्तायुक्त आउटपुट देने का आश्वासन दिया।
राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से लिया फीड बैक :
मण्डलायुक्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर फीड बैक भी जाना। उन्होंने कहा कि निर्वाचन लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है। इसमें पारदर्शिता एवं निष्पक्षता सबसे महत्वूपर्ण कार्य है जो हम सभी के सहयोग से ही सम्भव है। राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से बूथ लेवल एजेण्ट की नियुक्ति करते हुए शत-प्रतिशत शुद्ध मतदाता सूची तैयार किये जाने की दिशा में सहयोग देने करने की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।