विवाद में बाप-बेटे समेत चार को पीटा
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर,निज संवाददाता। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के उमरी खुर्द ऐंचाकाट में विवाद में कुछ लोगों

संतकबीरनगर,निज संवाददाता। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के उमरी खुर्द ऐंचाकाट में विवाद में कुछ लोगों ने एक ही परिवार के बाप-बेटे समेत चार की पिटाई कर दी। रविवार को पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
पीड़ित लक्ष्मी प्रसाद पुत्र स्वर्गीय सीताराम का आरोप है कि 04 अप्रैल 2025 की समय शाम 07 बजे उसके बेटे विकास का गांव के दीनदयाल चौरसिया के बीच कुछ विवाद हुआ। वह जब अपने बेटे विकास के साथ उक्त के घर पूछताछ करने गए तो दीनदयाल, अभिषेक , उदई चौरसिया की पत्नी अपशब्द कहने लगी। मना करने पर उक्त लोगों ने उसे और बेटे को लात- घूसों, लाठी डंडों से मारने-पीटने लगे। आरोप है कि जब उसकी पत्नी गीता देवी और बहू पूजा पत्नी विकास बीच- बचाव में पहुंची तो उक्त लोग उन्हें भी लाठी डंडो से मारते हुऐ जान से मारने की धमकी देने लगे। पिटाई से सभी को चोटे आई है। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि दीन दयाल समेत अन्य आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।