Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsViolent Attack on Village Head s Husband in Khalilabad Police Launch Investigation

मनबढ़ों ने प्रधानपति को पीटा, पिस्टल सटा कर धमकाया

Santkabir-nagar News - खलीलाबाद में मड़या चौराहे पर कुछ मनबढ़ों ने गुलरिहा के प्रधान पति गोपीचंद की पिटाई की और पिस्टल दिखाकर धमकी दी। गोपीचंद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मामले में एक नामजद समेत सात लोगों के खिलाफ केस...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरWed, 15 Jan 2025 11:47 AM
share Share
Follow Us on

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। खलीलाबाद शहर के मड़या चौराहे पर सोमवार की रात करीब नौ बजे कुछ मनबढ़ों ने गुलरिहा के प्रधान पति की पिटाई की दी। पिस्टल सटा कर प्रधान पति को धमकी दी। वारदात के बाद हमलावर भाग गए। मंगलवार को पीड़ित प्रधान पति ने ऐसा आरोप लगाकर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। प्रधान पति के समर्थन में क्षेत्र के तमाम प्रधान और उनके समर्थक कोतवाली पहुंचे थे। पुलिस ने एक नामजद समेत सात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया।

कोतवाली क्षेत्र के गुलरिहा की प्रधान कविता रानी के पति गोपीचंद पुत्र झीनक लाल सोमवार को खलीलाबाद आए थे। प्रधान पति गोपीचंद का आरोप है कि वह रात नौ बजे के आस-पास घर लौट रहे थे। अभी मड़या चौराहे पर पहुंचे ही थे कि संदीप शर्मा अपने 5-6 साथियों के साथ उसे रोक लिया। उक्त लोग उसे अपशब्द कहने लगे और लात-घूसों से मारने लगे। उक्त सभी आरोपी मिल कर उसे मारने लगे। आरोप है कि पिस्टल निकाल कर उसे सटा दिए। धमकी दी कि यदि कोतवाली आदि कहीं जाओगे तो तुम्हारी हत्या जल्द से जल्द करा देंगे। पीड़ित प्रधान के पति का आरोप है कि मड़या में उसका गांव का युवक ठेला लगाता है। आरोपी संदीप शर्मा ने कुछ दिन पूर्व ठेले वाले युवक को धमकाया था और परेशान कर रहा था। ठेले वाले की मदद करने की वजह से संदीप शर्मा अपने साथियों के साथ उसके ऊपर हमला किया है। एसएसआई राजेश दूबे ने बताया कि पीड़ित प्रधान पति की तहरीर पर आरोपी संदीप शर्मा और उसके 5-6 साथी नाम, पता अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। प्रधान पति को मेडकिल जांच के लिए भेजा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें