केले का पत्ता काटने से मना करने पर जानलेवा हमला
Santkabir-nagar News - धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के हरैया गांव में एक व्यक्ति को केले का पत्ता काटने से मना करने पर तीन युवकों ने बुरी तरह से पीटा। घायल सईद को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले जाया गया, जहां स्थिति गंभीर होने पर उसे...
धर्मसिंहवा, हिन्दुस्तान संवाद। धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के हरैया गांव में एक व्यक्ति को गुरुवार की देर शाम में केले का पत्ता काटने से मना करने पर मारपीट कर घायल कर दिया। घायल व्यक्ति को लोग इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले गए, जहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया है।
धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के हरैया गांव निवासी सईद का घर गांव के उत्तर तरफ देसी शराब की दुकान के पास है। गुरूवार देर शाम में मुसहरा के तीन युवक देसी शराब की दुकान पर आए थे। सईद के घर के पास खेत में लगे केले के पत्ते को काटने लगे, जब सईद ने देखा तो पत्ता काटने से मना किया। मना करने पर तीनों युवक सईद से गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। मिली जानकारी के अनुसार सईद को पीटकर बुरी तरह से घायल की स्थिति में छोड़कर तीनों आरोपी युवक भाग गए। गंभीर स्थिति देखते हुए सईद के परिवार के लोग मेडिकल कॉलेज गोरखपुर इलाज के लिए ले गए जहां पर स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया है। इस पूरे मामले में थानाध्यक्ष धर्मसिंहवा पूनम मौर्या ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, लेकिन अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।